Himachal Pradesh News: फाइव स्टार होटल में फूड व्लॉग और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमकर ट्रैवलिंग व्लॉग तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के रामपुर (Rampur) की रहने वाली ममता ने मनरेगा (MNREGA) में मजदूरी के दौरान व्लॉग बना डाला. हिमाचल प्रदेश के लोग पूरे देश में अपनी ईमानदारी और भोलेपन के लिए जाने जाते हैं. ममता के इस व्लॉग में भी उनका भोलापन साफ झलकता नजर आ रहा है.


लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
ममता ने जिस भोलेपन और सादगी के साथ यह व्लॉग तैयार किया, उसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में ममता अपने साथियों से भी बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि मनरेगा के तहत गांव के लिए लिंक रोड को पक्का करने का काम हो रहा है. ममता इस व्लॉग में काम में इस्तेमाल हो रहे मैटेरियल रेश्यो की जानकारी देने के साथ ही काम की जानकारी भी दे रही हैं. वीडियो में ममता के साथ कुल सात लोग दिखाई दे रहे हैं.



मनरेगा में काम करती हैं ममता
बता दें कि हिमाचल के जिला शिमला के रामपुर उप मंडल के श्राइकोटि इलाके में रहने वाली ममता मनरेगा में दिहाड़ी पर काम करती हैं. ममता को सोशल मीडिया पर वीडियो देखना पसंद है और उन्होंने इस बार खुद भी मस्ती ले लिए इस वीडियो को बनाया. ममता की मनरेगा की मजदूरी के इस व्लॉग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


क्या बता रही हैं ममता वीडियो में
वीडियो में ममता मनरेगा के काम के बारे में जानकारी दे रही हैं. वे बता रही हैं कि किस तरह से वहां काम किया जाता है. वे वहां काम करने वाले मिस्त्री और अभी तक हुए काम के बारे में बता रही हैं. साथ ही वे काम में इस्तेमाल होने वाले सामान के बारे में मिस्त्री से पूछकर जानकारी दे रही हैं. वे सभी मजदूरों से लोगों का परिचय करा रही हैं. वे ग्राम पंचायत के काम में सहयोग करने वाले लोगों का नाम भी बता रही हैं.


Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल की राजनीति में टोपी का भी महत्व, जानें इसके रंग की क्या है सियासत?