Himachal Pradesh: लाहौल-स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Weather in Himachal: मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.
![Himachal Pradesh: लाहौल-स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी Shimla Himachal Pradesh Snowfall in Lahaul Spiti state in grip of cold wave Meteorological Department rain alert ANN Himachal Pradesh: लाहौल-स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/29da1e875df2aefa5e9b82716b8fda8e1668403152793486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Weather Update: अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में मशहूर हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (Lahaul And Spiti) में बारिश शुरू हो गई है. बर्फबारी (Snowfall in Himachal Pradesh) की वजह से हिमाचल प्रदेश के अन्य जिले भी शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. लाहौल-स्पीति में सुबह 8 बजे तक 3 इंच बर्फबारी हो चुकी है. जिले के कई इलाकों में अभी भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बर्फबारी की वजह से लाहौल-स्पीति बर्फ से ढंक गई है जिसकी वजह से सड़कों पर फिसलने का खतरा बढ़ गया है. राज्य के 4 जिलों में बर्फबारी हुई है. उंचाई वाले इलाकों में मौसम में बदलाव आया है. वहीं खराब मौसम की वजह से तापमान में गिरावट आई है.
माइनस डिग्री पर पहुंचा तापमान
पूरे प्रदेश में शीतलहर शुरू हो चुकी है. बर्फबारी से जहां एक ओर पहाड़ों की खूबसूरती पर चार चांद लगे हैं तो वहीं इससे इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं. लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की वजह से तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश भर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से कई जिलों में मौसम खराब हो गया है और ठंड बढ़ गई है. मनाली के निचलने इलाकों में भी हल्की बारिश हो रही है.
कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश के सात जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं राज्य के निचले इलाकों में बारिश का भी अनुमान है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)