Himachal Pradesh News: नवंबर महीने के आखिरी वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Queen of Mountains Shimla) एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो उठी है. पर्यटकों के शिमला पहुंचने से शहर के करीब 70 फीसदी होटल भी बुक हैं. इसके अलावा राजधानी शिमला की पार्किंग भी फुल नजर आ रही है. शिमला में 15 दिसंबर तक टूरिस्ट सीजन (Tourists season) पीक पर पहुंचने की संभावना है. शिमला का क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. ऐसे में आने वाले महीने में प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी.


गुलजार हैं शिमला के पहाड़
इन दिनों पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह और शाम के समय पड़ रही ठंड और दोपहर के समय गुनगुनी धूप का मजा लेने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं. शिमला में ज्यादातर पर्यटक हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली से घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग भी इस मैदान पर बैठकर धूप का मजा लेते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से राजधानी शिमला एक बार फिर गुलजार हो उठी है.


शहर के कारोबारी मायूस क्यों?
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के भी चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन शहर में काम करने वाले पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि ज्यादातर पर्यटक शहर में न घूमकर कुफरी, नालदेहरा और फागू की तरफ जाते हैं. ऐसे में उनका काम कुछ ठंडा ही चल रहा है. शहर में काम करने वाले घोड़ा संचालक, फोटोग्राफर, टूरिस्ट गाइड और गुब्बारे बेचने वाले फिलहाल अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद जब और अधिक होगी, तो इन कारोबारियों का काम भी ज्यादा चलेगा.


GDP में पर्यटन का 4.3 फीसद
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फीसदी हिस्सा है. साल 2019 में जहां 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. वहीं, कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से साल 2020 में केवल 32 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे. इसी तरह 2021 में भी पर्यटकों की संख्या केवल 57 लाख तक पहुंच सकी. अब साल 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद अक्टूबर तक एक करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर चुके हैं. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कश्यप को विश्वास है कि इस साल भी पर्यटकों का आंकड़ा 1 करोड़ 70 लाख तक पहुंच सकेगा.


Himachal Pradesh News: परीक्षा में टॉप करने वालों को मिलेगा हवाई यात्रा का मजा, शिमला में प्रिंसिपल का छात्रों से वादा