Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में होने वाली मशहूर आइस स्केटिंगकी पर भी मौसम बुरी मार पड़ी है. मौसम का साथ न मिलने की वजह से साल 2022-23 में सिर्फ स्केटिंग के 32 सेशन ही हो सके हैं.
आइस स्केटिंग पर मौसम की ऐसी मार पड़ी कि स्केटिंग रिंक ( Ice Skating Rink) में कई बार सेशन को स्थगित करना पड़ा. जानकार इसे ग्लोबल वार्मिंग का कुप्रभाव भी मान रहे हैं.
फरवरी महीने तक होती है स्केटिंग
सर्दी का मौसम आने के बाद के बाद शहर के स्केटर्स खासे उत्साहित थे. स्केटर्स सुबह और शाम के सेशन में आइस स्केटिंग कर करना चाह रहे थे, लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया. अमूमन दिसंबर के महीने में 15 सेंटीमीटर बर्फ की परत के साथ आइस स्केटिंग की शुरुआत हो जाती है. ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में फरवरी महीने तक स्केटिंग होती है.
इस बार हुए सिर्फ 32 सेशन
इस बार 13 दिसंबर को आइस स्केटिंग के सेशन शुरू हुए थे. जनवरी महीने में 32 सेशन के बाद स्केटिंग को बंद करना पड़ा. पहले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पार्किंग का काम चलते रहने की वजह से आइस स्केटिंग रिंक को समतल करने में परेशानी हुई और इसके बाद मौसम की मार के चलते आइस स्केटिंग के ज्यादा सेशन नहीं हो सके. एक वक्त था जब शिमला आइस स्केटिंग रिंक में एक साल में 50 से ज्यादा सेशन हुआ करते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इनका आंकड़ा गिरता चला जा रहा है.
कब-कितने सेशन?
साल 2016-17 के बाद अब तक के सबसे कम सेशन हुए हैं. साल 2010-11 में 88, 2012-13 में 64, 2013-14 में 28, 2014-15 में 45, 2015-16 में 36, 2016-17 में 11, 2017-18 में 64, 2018-19 में 51, 2019-20 में 59, 2020-21 में 82, 2021-22 में 52 और मौजूदा साल 2022-23 में सिर्फ 32 सेशन हुए.
स्केटिंग रिंक ने ली टेनिस कोर्ट की जगह
ब्रिटिश शासन काल के दौरान भारत पर अधिपत्य स्थापित कर राज करने वाले अंग्रेज शिमला की अलग-अलग जगहों पर खेल खेला करते थे. मौजूदा वक्त में जहां स्केटिंग रिंक है, वहां साल 1920 तक टेनिस खेला जाता था. अंग्रेज ब्लेस्सिंगटन भी यहां टेनिस खेलने आया करता था, लेकिन मुश्किल यह थी कि सर्दियों के समय यह टेनिस कोर्ट जम जाया करता और अंग्रेज यहां खेल नहीं पाते.
तभी उत्सुकतावश ब्लेस्सिंगटन ने टेनिस कोर्ट में पानी भर दिया और सुबह जब वापस लौटा, तो पूरा टेनिस कोर्ट पर बर्फ की पतली परत जम चुकी थी. तभी ब्लेस्सिंगटन को यहां आइस स्केटिंग रिंक बनाने का ख्याल आया. इस तरह यहां शिमला में एशिया की एक मात्र ओपन स्केटिंग रिंक है.