Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) में स्केटिंग के दीवानों का इंतजार अब खत्म हो गया है. रविवार को शिमला स्केटिंग रिंक में ट्रायल सफल हो गया. अब सोमवार से सुबह के सेशन की शुरुआत हो जाएगी. स्केटिंग करने का वक्त सुबह आठ बजे से सुबह दस बजे तक रहेगा. अगर मौसम का साथ इसी तरह मिलता रहा, तो शाम के सेशन की शुरुआत भी जल्द हो जाएगी. अमूमन 10 दिसंबर के आसपास स्केटिंग की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार मौसम का साथ न मिलने की वजह से स्केटिंग के सेशन शुरू में देरी हुई है.


शिमला स्केटिंग रिंक के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रजत मल्होत्रा ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद ट्रायल सफल हो गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह से स्केटिंग के सेशन शुरू कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्केटिंग रिंक के मेंबर सोमवार से स्केटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा स्केटिंग का शौक रखने वाले पर पर्यटक भी यहां स्केटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. एक सेशन के लिए पर्यटकों को 300 रुपये का मामूली चार्ज चुकाना होगा. बता दें कि रिंक में जमने वाली बर्फ पूरी तरह से मौसम पर निर्भर होती है. इसके लिए सुबह और रात के वक्त साफ आसमान की जरूरत पड़ती है. आसमान में बादल होने की स्थिति में बर्फ नहीं जम पाती.



स्केटिंग रिंक तक कैसे पहुंच सकते हैं पर्यटक?


मशहूर शिमला आइस स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार के पुराना बस स्टैंड के नजदीक है. यहां पहुंचने के लिए पुराना बस स्टैंड से लक्कड़ बाजार के लिए लोकल बस लेकर पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा निजी गाड़ी या टैक्सी के माध्यम से भी जहां पहुंचना बेहद आसान है. रिंक मुख्य सड़क से ही नजर आ जाती है. अगर आप मालरोड पर हैं, तो स्कैंडल पॉइंट से तिब्बती मार्केट होते हुए आसानी से स्केटिंग रिंक तक पहुंचा जा सकता है.


स्केटिंग रिंक ने ली टेनिस कोर्ट की जगह


ब्रिटिश शासनकाल के दौरान भारत पर अधिपत्य स्थापित कर राज करने वाले अंग्रेज शिमला की अलग-अलग जगहों पर खेल खेला करते थे. मौजूदा वक्त में जहां स्केटिंग रिंक है, वहां साल 1920 तक टेनिस खेला जाता था. अंग्रेज ब्लेस्सिंगटन भी यहां टेनिस खेलने आया करता था, लेकिन मुश्किल यह थी कि सर्दियों के समय यह टेनिस कोर्ट जम जाया करता और अंग्रेज यहां खेल नहीं पाते. तभी उत्सुकतावश ब्लेस्सिंगटन ने टेनिस कोर्ट में पानी भर दिया और सुबह जब वापस लौटा, तो पूरा टेनिस कोर्ट पर बर्फ की पतली परत जम चुकी थी. तभी ब्लेस्सिंगटन को यहां आइस स्केटिंग रिंक बनाने का ख्याल आया. इस तरह यहां शिमला में एशिया का पहला ओपन स्केटिंग रिंक है.


ये भी पढ़ें- Himachal: दुबई से वापस लौटे CM सुक्खू, इन्वेस्टर्स को जनवरी में हिमाचल आने का दिया न्योता