Skating Rink Shimla: करीब एक हफ्ते के इंतजार के बाद बुधवार (8 जनवरी) को शिमला आइस स्केटिंग रिंक में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने स्केटिंग का लुत्फ उठाया. इससे पहले साल 2025 के पहले दिन ही स्केटिंग हो पायी थी. इसके बाद मौसम का साथ न मिलने की वजह से स्केटिंग नहीं हो पा रही थी.
यह इस साल का दूसरा स्केटिंग सेशन था. इस सीजन में अब तक 21 सेशन पूरे हो चुके हैं. आने वाले दिनों में भी मौसम का साथ मिलने की उम्मीद है. ऐसे में स्केटिंग के दीवाने लोग यहां पहुंच कर इसका मजा उठा सकते हैं. फिलहाल सिर्फ स्केटिंग के मॉर्निंग सेशन ही हो रहे हैं. अब भी इवनिंग सेशन के लिए इंतजार बरकरार है.
खेलो इंडिया में हिस्सा लेंगे शिमला के बच्चे
शिमला आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रजत मल्होत्रा ने बताया कि 1 जनवरी के बाद अब 8 जनवरी को स्केटिंग का दूसरा सेशन हुआ है. सुबह के वक्त सभी आयु वर्ग के लोगों ने यहां पहुंचकर स्केटिंग का लुत्फ उठाया है. शिमला से बच्चों की एक टीम आइस स्केटिंग का ट्रायल देने के लिए काजा गई हुई है.
यह ट्रायल हिमाचल की टीम सेलेक्शन के लिए हो रहा है. यह ट्रायल 11 जनवरी को होने हैं. इसके लिए खेल विभाग की ओर से ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी हो चुकी है. साथ ही क्लब ने अपने स्तर पर कोच को भी काजा भेजा है. इस बार खेलो इंडिया में शिमला से भी बड़ी संख्या में बच्चों के आइस स्केटिंग में हिस्सा लेने की उम्मीद है.
स्केटिंग रिंक ने ली थी टेनिस कोर्ट की जगह
ब्रिटिश शासनकाल के दौरान भारत पर अधिपत्य स्थापित कर राज करने वाले अंग्रेज शिमला की अलग-अलग जगहों पर खेल खेला करते थे. मौजूदा वक्त में जहां स्केटिंग रिंक है, वहां साल 1920 तक टेनिस खेला जाता था. अंग्रेज ब्लेस्सिंगटन भी यहां टेनिस खेलने आया करता था, लेकिन मुश्किल यह थी कि सर्दियों के समय यह टेनिस कोर्ट जम जाया करता और अंग्रेज यहां खेल नहीं पाते.
तभी उत्सुक्तावश ब्लेस्सिंगटन ने टेनिस कोर्ट में पानी भर दिया और सुबह जब वापस लौटा, तो पूरा टेनिस कोर्ट पर बर्फ की पतली परत जम चुकी थी. तभी ब्लेस्सिंगटन को यहां आइस स्केटिंग रिंक बनाने का ख्याल आया. इस तरह यहां शिमला में एशिया का पहला ओपन स्केटिंग रिंक बना.
स्केटिंग रिंक तक कैसे पहुंच सकते हैं पर्यटक?
मशहूर शिमला आइस स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार के पुराना बस स्टैंड के नजदीक है. यहां पहुंचने के लिए पुराना बस स्टैंड से लक्कड़ बाजार के लिए लोकल बस लेकर पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा निजी गाड़ी या टैक्सी के माध्यम से भी यहां पहुंचना बेहद आसान है.
रिंक मुख्य सड़क से ही नजर आ जाती है. अगर आप मालरोड पर हैं, तो स्कैंडल पॉइंट से ओल्ड तिब्बती मार्केट होते हुए आसानी से स्केटिंग रिंक तक पहुंचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कौन होंगे हिमाचल BJP के अध्यक्ष? राजीव बिंदल के साथ इन नामों की खूब हो रही चर्चा