Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC Shimla) में मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. आठ विभागों को चमियाना के अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी (AIMSS Chamiyana) में शिफ्ट किया गया है. सोमवार को पहले दिन ओपीडी में करीब 352 मरीजों ने इलाज करवाया.  कार्डियोलॉजी में 66, गैस्ट्रोलॉजी में 93, नेफ्रोलॉजी में एक, न्यूरोलॉजी में 65, प्लास्टिक सर्जरी में 6 और यूरोलॉजी में 121 मरीज पहुंचे.


अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी के वरिष्ठ डॉक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आईजीएमसी से कार्डियोलॉजी, यूरोलोजी, गैस्ट्रोएनलॉजी, न्यूरोलोजी, नेफ़ॉलोजी, प्लास्टिक सर्जरी और एंडोक्रिनोलोजी विभागों की ओपीडी को शिफ्ट किया गया है. यूरोलोजी विभाग की ओपीडी में मरीज सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इलाज करा सकेंगे.


गैस्ट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को इलाज की सुविधा मिलेगी. न्यूरोलोजी विभाग की ओपीडी में मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को इलाज होगा. एंडोक्रिनोलोजी विभाग की ओपीडी में मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार, प्लास्टिक सर्जरी की ओपीडी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, नेफ्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में मंगलवार और शुक्रवार को मरीज इलाज करा सकेंगे. 


लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में हो रही परेशानी


ओपीडी शिफ्ट होने के पहले दिन मरीजों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. अस्पताल तक पहुंचने वाली सड़क बेहद खस्ताहाल है. एचआरटीसी की मात्र एक टैक्सी पहुंचने का साधन है. तीमारदारों को टैक्सी का भारी-भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है. मरीज और तीमारदारों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का काम पूरा किया जाए.


मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस भी वक्त-वक्त पर उपलब्ध करवाई जाए. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से ओपीडी सेवा शिफ्ट होने के बाद अब मरीजों को चमियाना जाना पड़ेगा. जाहिर बात है ओपीडी शिफ्ट होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है.


ये भी पढ़ें- शिमला की खूबसूरती में आड़े नहीं आएंगे बेवजह लटक रहे केबल, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए कड़े निर्देश