Shimla Summer Festival: इन दिनों शिमला में चल रहे इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल की धूम है. समर फेस्टिवल की तीसरी शाम पर विश्व विख्यात पंजाबी कलाकार सतिंदर सरताज (Punjabi Singer Satinder Sartaj) ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. सतिंदर सरताज के बेहतरीन गानों पर उनके प्रशंसक जमकर झूमते हुए नजर आए. इस दौरान शिमला समर फेस्टिवल में लोगों के पास जितनी तालियां थी, सतिंदर सरताज सारी तालियां लूट कर ले गए. सतिंदर सरताज को सुनने के लिए रिज मैदान खचाखच भरा पड़ा था. जिन लोगों को जगह नहीं मिली, उन्होंने 'सुरों के सरताज' के गानों को दूर से सुनकर ही मजा लिया. सतिंदर सरताज के साथ उनके प्रशंसक एक सेल्फी लेने के लिए भी उत्साहित नजर आए. 


आज समर फेस्टिवल का आखिरी दिन


इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल 1 जून से 4 जून तक चलेगा. शिमला समर फेस्टिवल की आखिरी शाम के मौके पर बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर परफॉर्म करेंगी. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कार्यक्रम के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी. जून महीने में टूरिस्ट सीजन पीक पर है और पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए आ रहे हैं.


समर फेस्टिवल में क्या रहा खास?


शिमला समर फेस्टिवल के तीसरे दिन स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. इनमें नरेश भारद्वाज, हैरी, इंदु, अरुण जस्टा और राजेश मालिक भी शामिल रहे. इसके अलावा दिन भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से कल्चरल परेड, फैशन शो, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, पुलिस रिपोर्टिंग रूप के सामने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति और उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन किया. साथ ही कलाकारों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष से कल्चरल परेड में भी नाच-गाना कर लोगों का मनोरंजन किया.



ये भी पढ़ें: Himachal Doctors Strike: खत्म होगी डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, सरकार सभी मांगों पर करेगी विचार