Shimla International Summer Festival 2024: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को चार दिन तक चले इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल का समापन हो गया. आखिरी शाम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान स्टार नाइट पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के नाम रही. दिनभर लोगों ने शिमला समर फेस्टिवल में अलग-अलग कलाकारों की कला का भरपूर मजा लिया. मंगलवार को महानाटी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. नाटी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक नृत्य है.
इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल के आखिरी दिन मालरोड पर महानाटी हुई. इस महानाटी में 300 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया. महानाटी में महिलाएं हिमाचली गानों पर नाटी डालती हुई नजर आई. इस महानाटी के जरिए लोगों को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया. इसमें आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह महानाटी हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों के लिए आकर्षण का खास केंद्र बनी. पर्यटकों ने इस खास क्षण को अपने मोबाइल कैमरा में भी कैद किया.
हर साल जून में होता है इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल
हर साल जून के महीने में इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. अमूमन यह समर फेस्टिवल 1 जून से शुरू होता है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने के चलते समर फेस्टिवल देरी से शुरू हुआ. इस बार समर फेस्टिवल की शुरुआत 15 जून से हुई और यह समर फेस्टिवल 18 जून तक चला. हर बार की तरह इस बार भी समर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने शिरकत की, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री पहुंचे.
इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल में हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा, बॉलीवुड सिंगर साज भट्ट, महालक्ष्मी अय्यर और पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले कलाकारों को भी यहां एक बड़ा मंच मिला.