Shimla International Summer Festival: शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का आगाज शनिवार शाम को होगा. इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे. रात आठ बजे इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शुरू होगा. यह फेस्टिवल 18 जून तक चलेगा. चार दिन तक देश के बड़े-बड़े कलाकार यहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए पहुंचने वाले हैं. शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल न सिर्फ पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी को भी आकर्षण का केंद्र होता है.
शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि शनिवार को पहले दिन हिमाचल प्रदेश के बड़े कलाकार और नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. रविवार को बॉलीवुड सिंगर साज भट्ट शिमला के पहाड़ों में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचने वाले हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
सोमवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे और इस दिन आकर्षण का मुख्य केंद्र बॉलीवुड सिंगर महालक्ष्मी अय्यर होंगी. मंगलवार यानी 18 जून को शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का समापन होगा. समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. समर फेस्टिवल के आखिरी दिन पंजाबी गायक दलेर मेहंदी लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं.
दूसरे राज्यों के कलाकार भी दिखाएंगे हुनर
यही नहीं, शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल के दौरान महनाटी भी होगी. इस महनाटी में एक साथ सैकड़ों महिलाएं हिमाचली गानों पर नाटी कर रिकॉर्ड बनाएंगी. इसके अलावा, स्कूली बच्चे भी समर फेस्टिवल में हिस्सा ले सकेंगे. लोगों के मनोरंजन के लिए फ्लावर शो, डॉग शो और हेल्दी बेबी कंपटीशन का भी आयोजन किया जा रहा है. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और राजस्थान से भी कलाकार अपना हुनर दिखाने के लिए शिमला पहुंचेंगे. पंजाब का भांगड़ा, उत्तराखंड का जोनसारी नृत्य, बरसाना की होली और मयूर नृत्य भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा.
Himachal: हिमाचल में भीषण गर्मी से सूख रहे प्राकृतिक जल स्रोत, शिमला में गहरा रहा जल संकट