Himachal News: देश के कई मंदिरों में अलग-अलग नियम और कायदे है. अब शिमला के जैन मंदिर में नया नियम और कायदा लागू हो गया है. दिगंबर जैन सभा ने मंदिर के प्रवेश द्वार पर इसके बारे में जानकारी दी है. जैन सभा की तरफ से निर्णय लिया गया है कि मंदिर में कोई भी महिला-पुरुष अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं आ सकता. अगर फिर भी कोई ऐसा करता है तो उसे दूर से ही दर्शन करने होंगे. ऐसे लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
लोग भूल रहे है अपनी मर्यादा
शिमला के जैन मंदिर के पुजारी संजय जैन का कहना है कि लोग अपनी मर्यादा भूलते जा रहे है. महिलाएं सिर पर चुन्नी रखना बंद करती जा रही है. लोग अपनी मर्यादा को ध्यान में ना रखते हुए अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आ जाते है. मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर स्पष्ट लिखा गया है कि मिनी स्कर्ट, हाफ पेंट, कटी-फटी जींस, नाइट सूट, थ्री क्वाटर जींस और फ्रॉक पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि शिमला दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल है. यहां दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. अब यहां दिगंबर जैन सभा के इस निर्णय के बाद दर्शन के लिए आने वाले लोगों को अपने कपड़ों को लेकर ध्यान रखना होगा.
नए नियम को लेकर क्या कहते है लोग?
जैन मंदिर के नए नियम को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है तो कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे है. कुछ लोगों का कहना है कि हां जगह के अनुसार ही कपड़े पहनने चाहिए, कुछ विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि कपड़ों का आस्था से संबंध नहीं है, स्कर्ट पहनकर स्कूल जा सकते हैं तो मंदिर क्यों नहीं.
मसरूर मन्दिर कांगडा में लागू हुए नियम
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के ही कांगडा के मसरूर मन्दिर में भी नियम लागू किए गए थे. महिला-पुरुष से आग्रह किया गया था कि वो मंदिर परिसर में अमर्यादित कपड़े पहनकर ना आए.
यह भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: गुजरात में करीब 1000 गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित, 800 पेड़ उखड़े, पढ़ें डिटेल