Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर का I.N.D.I.A. पर तंज, बोले- 'नीतीश कुमार के बयान पर विपक्षी नेताओं की गठबंधन को नमस्ते'
BJP on I.N.D.I.A. Alliance: राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस ने झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश की सत्ता हासिल की है. हालांकि दूसरे राज्यों में ऐसा नहीं होगा.'
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर निशान साधते हुए गंभीर आरोप लगाए है. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक-एक कर सभी दल विपक्षी गठबंधन से पीछे हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अपनी जरूरत के मुताबिक बनाया गया गठबंधन है. आने वाले वक्त में कोई राजनीतिक दल भी इस गठबंधन में नहीं बचेगा.
हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भी तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के खिलाफ जो बयान दिया, उसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने विपक्षी गठबंधन से दूरी बना ली है. जयराम ठाकुर ने आगे कहा, ''एक वक्त था, जब नीतीश कुमार ही इस गठबंधन का झंडा लेकर आगे बढ़ रहे थे.''
पांच राज्यों के चुनाव पर क्या कहा?
हिमाचर प्रदेश के सिराज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा, ''अब विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं ने इस गठबंधन से 'नमस्ते' कर लिया है.'' दरअसल, जय राम ठाकुर व्यंग्य करते हुए गठबंधन से धीरे-धीरे राजनीतिक दलों की दूरी पर निशाना साधना चाह रहे थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी करने जा रही है. मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड स्थापित कर बीजेपी एक बार फिर सरकार का गठन करेगी.
'2024 में पीएम मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय'
जयराम ठाकुर ने कहा, ''राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के बीच जाकर झूठा प्रचार कर रही है. प्रचार में हिमाचल प्रदेश की सभी 10 गारंटी को पूरी करने की बात जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने किसी भी गारंटी को पूरा नहीं किया है.'' उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस का सच अच्छे से जानती है, इसलिए बीजेपी का साथ देने का मन बना चुकी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश में तो सत्ता हासिल कर ली, लेकिन अब अन्य राज्यों में ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में देश ने अभूतपूर्व विकास किया. जनता को ग्राउंड जीरो पर विकास नजर आता है. ऐसे में साल 2024 में भी दोबारा नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है.
ये भी पढ़ें: HP News: हिमाचल DGP के खिलाफ मिली शिकायत पर HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, CM सुक्खू बोले- ' कानून सभी के लिए लेकिन...'