Himachal Pradesh: शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग खोला गया, सोलन में भारी भूस्खलन के बाद से था बंद
HP News: सोलन में भारी भूस्खलन के बाद बंद हुआ शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पांच को फिर से खोल दिया गया है, लेकिन इस पर अभी सिर्फ हल्के वाहनों की आवाजाही हो सकेगी
![Himachal Pradesh: शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग खोला गया, सोलन में भारी भूस्खलन के बाद से था बंद Shimla-Kalka National Highway-5 opened Highway was closed after heavy landslide in Solan Himachal Pradesh: शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग खोला गया, सोलन में भारी भूस्खलन के बाद से था बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/b8a0e84d1e604d2b19aa92a594bcadde1691806012116658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimla-Kalka Highway News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन में भारी भूस्खलन (Landslide in Solan) के बाद बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (National Highway-5) यानी शिमला-कालका (Shimla-Kalka) मार्ग को फिर खोल दिया गया है, लेकिन इस पर अभी सिर्फ हल्के वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. दरअसल, 10 अगस्त को सोलन में भारी भूस्खलन हो गया था. ये भूस्खलन चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सोलन के चक्की मोड़ के पास हुआ था. जिसके चलते शिमला-कालका राजमार्ग मार्ग को बंद कर दिया गया था.
शिमला-कालका मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुला
इसके बंद होने के बाद काफी संख्या में लोग रास्ते में फंस गए थे, लेकिन अब एक बार फिर शिमला-कालका मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया है. उल्लेखनीय है कि सोलन और आसपास के इलाके में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से पहाड़ी से बार-बार मलबा आ रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, "हिमाचल में अब तक 223 लोगों की जान गई है और 295 घायल हुए हैं. 800 घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि 7500 अन्य घरों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं."
Himachal: Shimla-Kalka road at NH-5 opens for light vehicles
— ANI Digital (@ani_digital) August 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/A3SaHoSVHX#HimachalPradesh #Shimla #Kalka pic.twitter.com/rxSjRmft8T
24 जून से हुई थी हिमाचल में मॉनसून की शुरुआत
बता दें 24 जून से हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से यहां मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है. मॉनसूनी बारिश शुरू होने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. मॉनसूनी बारिश शुरू होने के बाद हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा 223 तक पहुंच गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)