Shimla-Kalka Highway News:  हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन में भारी भूस्खलन (Landslide in Solan) के बाद बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (National Highway-5) यानी शिमला-कालका (Shimla-Kalka) मार्ग को फिर खोल दिया गया है, लेकिन इस पर अभी सिर्फ हल्के  वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. दरअसल, 10 अगस्त को सोलन में भारी भूस्खलन हो गया था. ये भूस्खलन चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सोलन के चक्की मोड़ के पास हुआ था. जिसके चलते शिमला-कालका राजमार्ग मार्ग को बंद कर दिया गया था.


 शिमला-कालका मार्ग हल्के वाहनों के लिए  खुला
इसके बंद होने के बाद काफी संख्या में लोग रास्ते में फंस गए  थे, लेकिन अब एक बार फिर  शिमला-कालका मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया है. उल्लेखनीय है कि सोलन और आसपास के इलाके में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से पहाड़ी से बार-बार मलबा आ रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत  सिंह नेगी ने कहा, "हिमाचल में  अब तक 223 लोगों की जान गई है और 295 घायल हुए  हैं. 800 घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि 7500 अन्य घरों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं."






24 जून से हुई थी हिमाचल में मॉनसून की शुरुआत
बता दें 24 जून से हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से यहां मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है. मॉनसूनी बारिश  शुरू होने के बाद से  ही हिमाचल प्रदेश  को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. मॉनसूनी बारिश शुरू होने के बाद हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश  में बारिश और बाढ़  और भूस्खलन से मरने वालों  का आंकड़ा 223 तक पहुंच गया है.


Congress Crisis: बेटे से परेशान हुए कृषि मंत्री! बोले- 'जब बाप का जूता बच्चों को फिट आने लगे तो उसे नहीं देते नसीहत'