Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों और अन्य यात्रियों के लिए खुशखबरी है. शिमला-कालका रेलवे हैरिटेज ट्रैक (Shimla-Kalka Railway Heritage Track) पर ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है. रविवार को रेलवे ने इंजन का सफल ट्रायल किया है. सोमवार दोपहर यहां से शिमला से खाली ट्रेन कालका की तरफ गई. अब शाम के वक्त यह ट्रेन यात्रियों को लेकर शिमला की तरफ आएगी. यह ट्रायल सफल होने के बाद कल यानी मंगलवार से ट्रेन की नियमित आवाजाही शुरू हो जाएगी.


गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से शिमला-कालका रेलवे हैरिटेज ट्रैक पर शिमला के लिए 6 जुलाई से ही ट्रेन की आवाजाही बंद थी. 14 अगस्त की सुबह यहां समरहिल के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां ट्रेन की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. रेलवे ने युद्ध स्तर पर इसकी मरम्मत का काम किया और करीब डेढ़ महीने की कड़ी मेहनत के बाद यहां सीसी ग्रिप के जरिए पुल तैयार कर दिया गया है.



पर्यटक ले सकेंगे खूबसूरत सफर का मजा


मंगलवार से पहाड़ों की रानी शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक टॉय ट्रेन के सफर का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से नवरात्रि के मौके पर शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में शीश नवाने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा मिल सकेगी. यही नहीं, यहां आने वाले प्रवासी मजदूर भी बड़ी संख्या में इसी ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. प्रवासी मजदूरों को भी ट्रेन की आवाजाही शुरू होने से फायदा पहुंचेगा. रेलवे ने रिकॉर्ड समय में पुल तैयार कर सभी को बड़ी सुविधा दी है.


14 अगस्त को टूट गया था पुल


14 अगस्त की सुबह शिमला में आई आपदा में समरहिल के नजदीक रेलवे का यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी हादसे में शिमला के शिव बावड़ी में 20 लोगों की जान चली गई थी. यह भूस्खलन शिमला के एडवांस स्टडी के नजदीक से शुरू होकर यूनिवर्सिटी रोड को नुकसान पहुंचता हुआ रेलवे ट्रैक और शिव मंदिर तक पहुंचा था. अगस्त महीने के अंत में यहां पुल को ठीक करने का काम शुरू हुआ और 30 सितंबर को इसे पूरा कर लिया गया.


ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी का शिमला से था गहरा नाता, यहां ग्रीष्मकालीन राजधानी के पक्ष में नहीं थे गांधी