Shimla Landslide: शिमला में लोकल बस स्टैंड के नजदीक फिर भूस्खलन, 20 दिनों में दूसरी बार ढह गया सड़क का हिस्सा
Shimla Landslide News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में लोकल बस स्टैंड के नजदीक रविवार को शाम में एक बार फिर भूस्खलन हुआ. इसकी वजह से मुख्य सड़क का ट्रैफिक बाधित हो रहा है.
Himachal Shimla Landslide News: बीते साल की तरह इस साल भी मानसून की बारिश आम लोगों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. शिमला के लोकल बस स्टैंड में सिंह सभा गुरुद्वारा के नजदीक दोबारा भूस्खलन हुआ है. यहां एक नई पार्किंग बनाने का काम चल रहा था. इसी के चलते यहां भूस्खलन हुआ. भूस्खलन की वजह से आधी सड़क मलबे में तबदील हो गई. ऐसे में यहां ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हुई है. फिलहाल सिर्फ एक तरफ के ट्रैफिक का ही संचालन हो पा रहा है. 20 दिन के छोटे से अंतराल में एक ही जगह पर यह दूसरा भूस्खलन है.
9 जुलाई को भी हुआ था भूस्खलन
इससे पहले 9 जुलाई को यहां भूस्खलन हुआ था. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी यहां आकर मौके का जायजा लेकर जल्द से जल्द काम पूरे करने के निर्देश दिए थे. यहां सड़क के साथ सुरक्षा दीवार लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है, लेकिन सुरक्षा दीवार के साथ लगती जमीन भारी बारिश की वजह से ढह गई. अब लोक निर्माण विभाग का काम और ज्यादा बढ़ गया है.
भूस्खलन से आवाजाही हो रही प्रभावित
शिमला शहर के बीचोंबीच सिंह सभा गुरुद्वारा के नजदीक बने इसी लोकल बस स्टैंड से ही ढली, संजौली, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला, बीसीएस, नवबहार और छोटा शिमला जैसे कई अन्य उपनगर पहुंचने के लिए बस मिलती है. इसके अलावा यहीं दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल भी है. ऐसे में यह बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां दिनभर बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. अब सड़क धसने के बाद पुलिस जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए भी परेशानी हो रही है. खासकर पीक आवर्स न सिर्फ पुलिस जवानों की, बल्कि आम लोगों की भी परेशानी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: लैंडस्लाइड की चपेट में आई अखबार लेकर शिमला आ रही गाड़ी, एक की मौत, तीन घायल