Himachal Shimla Landslide News: साल 2023 की तरह इस साल भी मानसून लोगों के लिए परेशानी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. रविवार रात हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई जोरदार बारिश की वजह से कई इलाकों से नुकसान की सूचना है. हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे- 5 कालका-शिमला सड़क पर बीती रात करीब ढाई बजे परवाणू के 'आई लव हिमाचल' पार्क के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया. इसकी चपेट में पंजाब नंबर की एक गाड़ी आ गई.


गाड़ी में सवार देवराज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का ईएसआई अस्पताल परवाणू में उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार, PB-08-CP-9686 नंबर की गाड़ी अखबार लेकर शिमला आ रही थी. इस दौरान परवाणू में लैंडस्लाइड हो गया.


किन्नौर में भी बाढ़ जैसे हालात


इससे पहले बारिश की वजह से मनाली और शिमला में भी इसी तरह तबाही की तस्वीर सामने आ चुकी हैं. यहां भूस्खलन की वजह से लोगों के घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. बीती रात हुई भारी बारिश की वजह से किन्नौर में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए हैं. मानसून में कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.


आज भी बारिश का येलो अलर्ट


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक जिला ऊना जिला, हमीरपुर और जिला कांगड़ा के कई इलाकों में बारिश के साथ तूफान-बिजली की संभावना है. जिला चंबा और जिला मंडी के भी कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है. इसके अलावा जिला कुल्लू, जिला सिरमौर, जिला बिलासपुर, जिला सोलन, जिला शिमला और जिला किन्नौर के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.


ये भी पढ़ें- हिमाचल में केंद्रीय बजट से टनल निर्माण के काम को मिलेगी गति, जानिए हिस्से में आई कितनी राशि