Himachal: शिमला में भूस्खलन के बाद बालूगंज रोड पर दरार, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, भारी बारिश की भी चेतावनी
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. भारी बारिश की वजह राजधान शिमला भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. इससे सड़क मार्ग प्रभावित हुआ है.
Himachal Pradesh Latest News: मॉनसून सीजन में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. सोमवार (29 अगस्त) शाम करीब चार बजे शिमला के एमएलए क्रॉसिंग के नजदीक भूस्खलन हुआ. भूस्खलन की वजह से मलबा सड़क पर आ गया और कई पेड़ भी नष्ट हो गए. यह भीड़भाड़ वाला इलाका है और यहां हमेशा ही लोगों की भीड़ लगी रहती है. हालांकि, राहत की बात यह रही कि भूस्खलन के दौरान कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया और इस घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ.
भूस्खलन के बाद बालूगंज रोड पर दरार
एमएलए क्रॉसिंग पर हुए भूस्खलन की वजह से वाया बालूगंज समरहिल तक जाने वाली सड़क बंद हो गई है. समरहिल और बालूगंज जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एमएलए क्रॉसिंग से ठीक ऊपर विधानसभा से दीपक प्रोजेक्ट होकर बालूगंज की ओर आने वाली सड़क पर भी दरारें आ गई हैं. यह दरारें भूस्खलन की वजह से ही आई हैं.
इससे पहले साल 2023 में भारी बारिश की वजह से शिमला शहर में तबाही हुई थी, तब भी इस रोड पर इसी तरह की दरारें देखी गई थीं. अब लगातार हो रही बारिश और इस हालिया भूस्खलन ने इन दरारों को गहरा कर दिया है.
शिमला पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना के बाद शिमला पुलिस ने कहा है कि शिमला (एमएलए क्रॉसिंग) से बालूगंज की ओर जाने वाला सड़क मार्ग भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई है और बालूगंज-विधानसभा मार्ग में भी दरारें आ गई हैं.
पुलिस के मुताबिक, सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है. शिमला पुलिस आपसे निवेदन करती है कि यातायात के लिए टूटीकंडी चौक से वाया चक्कर और तवी मोड़ सड़क मार्ग का इस्तेमाल करें.
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी
बता दें, हिमाचल प्रदेश में आने वाले 12 घंटों के दौरान आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अगले 12 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली, गरज और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल मानसून सत्र में सुरक्षा में न लगे सेंध! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया सख्त निर्देश