Himachal News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश को शर्मसार कर देने वाले मामले में शिमला पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर नाबालिग बच्चे को नंगा कर बीच बाजार में आंखों में मिर्च डालने का आरोप है. दरअसल, एक नाबालिग बच्चे ने भूख की वजह से दुकान से एक चिप्स का पैकेट चुरा लिया. इसके बाद दुकानदार गुस्से में आ गया और उसने बीच बाजार में नाबालिग बच्चे की पिटाई करने के बाद उसे नंगा कर बाजार में खड़ा कर दिया. इसी घटना का वीडियो एक स्थानीय युवक ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया.


वायरल हो रहा वीडियो


मामला 31 जुलाई का है. तीन अगस्त को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पीड़ित बच्चे के पिता पर शिकायत दर्ज न करने का दबाव बना रहे थे. इसी वजह से पिता अपने बच्चे के साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज नहीं करवा रहा था. मामला जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आया, वैसे ही पुलिस भी हरकत में आई. मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


DSP खुद कर रहे जांच


शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि घटना मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इसके अलावा पुलिस की ओर से कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि रोहड़ू के डीएसपी मामले में छानबीन कर रहे हैं. नाबालिग की आंखों में मिर्च डालने के मामले पर उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश करने के बाद सभी तथ्य कोर्ट के सामने रखेगी. संजीव गांधी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल


वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां से पुलिस चौकी सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाबालिग के साथ हुई इस घटना को असंवेदनशील करार दिया. उन्होंने कहा कि बच्चे के साथ इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.


ये भी पढ़ें:- HP News: नितिन गडकरी 4 अगस्त को पहुंचेंगे हिमाचल, कांग्रेस सरकार ने जताई बड़े आर्थिक पैकेज की उम्मीद