Asaduddin Owaisi On Shimla Masjid Issue: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नफरत की नहीं, बल्कि मोहब्बत की ही दुकान है. यहां किसी के लिए नफरत नहीं है.


उन्होंने कहा, ''हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद का जो मामला है, उसमें हर कार्रवाई कानून के मुताबिक होगी. हिमाचल प्रदेश में कानून का राज है और यहां हर कारवाई कानून के मुताबिक ही होती है. हिमाचल प्रदेश में सांप्रदायिकता के लिए कोई भी स्थान नहीं है.''


कानून के मुताबिक हर कार्रवाई- विक्रमादित्य सिंह 


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं. यह लोग यहां पर झूठी आइडेंटिटी के साथ रहते हैं. यह राज्य के लिए चिंता का विषय है. इससे हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के स्थानीय लोग भी चिंतित हैं. ऐसे में राज्य सरकार का ध्यान इस ओर है कि यहां आने वाले लोगों की आइडेंटिटी की वेरिफिकेशन सही तरीके से हो.


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई भी ऐसा काम नहीं होता, जो कानून के मुताबिक न हो. यहां हर कम कानून के मुताबिक ही उठाया जाता है.


हिमाचल में सब कानून सम्मत होगा- विक्रमादित्य


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने सदन में बुधवार को शहरी विकास मंत्री के तौर पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सब कुछ कानून के मुताबिक होता है. यहां संविधान का राज है. उन्होंने कहा कि मामले में म्युनिसिपल एक्ट के तहत ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


उन्होंने कहा कि इसे सांप्रदायिक नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मामला नगर निगम शिमला की आयुक्त के पास लंबित है और शनिवार को इस मामले में सुनवाई होनी है.


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और हिमाचल को देव संस्कृति के लिए जाना जाता है. हिमाचल प्रदेश की वह पहला राज्य है, जिसने धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बनाया था. उन्होंने कहा कि विश्वास दिलवाया कि हिमाचल प्रदेश में हर काम कानून सम्मत होगा.


सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा है?


सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल के संजौली में बनाई जा रही मस्जिद पर राज्य के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''क्या हिमाचल की सरकार बीजेपी की है या कांग्रेस की? हिमाचल की “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत ही नफ़रत! ये वीडियो में हिमाचल का मंत्री भाजपा की ज़ुबान में बोल रहा है.''






एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''हिमाचल के संजौली में मस्जिद बनाई जा रही है, उसके निर्माण को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. संघियों के एक झुंड ने मस्जिद को तोड़ने की मांग की है. संघियों के सम्मान में, कांग्रेसी मैदान में. भारत के नागरिक मुल्क के किसी भी हिस्से में रह सकते हैं, उन्हें “रोहिंग्या” और “बाहरी” बुलाना देश विरोधी है. प्रेमचंद से क्षमा चाहता हूं, लेकिन "सांप्रदायिकता को खुल कर आने में लज्जा आती है, इसलिए वह कांग्रेस का शॉल ओढ़कर आती है.''


'मैंने अपमान नहीं, तंज किया था,' कंगना रनौत पर मेकअप वाली टिप्पणी को लेकर बोले जगत सिंह नेगी