Sanjauli Mosque Case Live: संजौली मस्जिद के खिलाफ विरोध, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, लाठीचार्ज भी किया

Shimla Sanjauli Mosque Protest Live: शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर बवाल जारी है. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई है. प्रशासन का कहना है कि आज प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 11 Sep 2024 03:35 PM
Sanjauli Masjid News: क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?

शिमला की संजौली मस्जिद विवाद मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह एक अवैध मस्जिद है, उसको ढहा देना चाहिए. देश भर में जितनी भी अवैध मस्जिद और मदरसें है उनको भी ढहा देना चाहिए। देश में एक बहुत गहरी साजिश चल रही है। जहां-जहां हिन्दू आबादी हैं, वहां मुस्लिमों को बसाने की साजिश चल रही है. देवभूमि में रोहिंग्या को बसाने की साजिश है. मैं वहां के हिन्दुओं को धन्यवाद देता हूं कि वह इसका विरोध कर रहे हैं. 

Sanjauli Masjid News: पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस ने दोनों तरफ से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है. ढली टनल की तरफ जहां लाठीचार्ज किया गया. वहीं संजौली चौक की तरफ भी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है.

Sanjauli Masjid News: संजौली चौक पर भी प्रदर्शन शुरू

ढली टनल के तरफ से प्रदर्शन के बाद अब दूसरी तरफ संजौली चौक पर भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चौक पर ही रोक रखा है.

Sanjauli Masjid News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा?

संजौली मस्जिद मामले पर हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसमें स्थिति बिल्कुल साफ है कि सही तरीके से सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है. राज्य सरकार ने भी कहा है कि आप प्रदर्शन करें लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए कि शांतिपूर्ण माहौल में बाधा आए. इसे लेकर पुलिस द्वारा कदम उठाए गए हैं. जहां तक उस अवैध निर्माण की बात है तो अगर वह अवैध पाई जाती है तो उसे निश्चित रूप से ध्वस्त किया जाएगा, लेकिन उससे पहले कोई कार्रवाई करना उचित नहीं है.

Shimla Masjid News: प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी

 ‘जय श्री राम’ और ‘हिंदू एकता जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी शिमला के सब्जी मंडी ढल्ली में एकत्र हुए हैं. विरोध दर्ज कराने के लिए संजौली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने ढल्ली सुरंग के समीप बैरिकेड लगाए थे, जिसे प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया.





Sanjauli Mosque News: दूसरी तरफ से भी प्रदर्शनकारी पहुंचे

संजौली चौक पर दूसरी तरफ से भी प्रदर्शनकारी पहुंच गए हैं. संजौली को घेरने के लिए यहां दूसरी तरफ से मोर्चा लगाया गया है. मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती है. हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं.

Sanjauli Masjid News: कैसी है स्थिति? वीडियो में देखें

शिमला में संजौली मस्जिद तक जाने के लिए प्रदर्शनकारी डटे हैं. वहीं पुलिस भी बड़ी संख्या में रोकने के लिए मुस्तैद है.





Sanjauli Masjid News: प्रदर्शनकारी का आरोप

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अवैध निर्माण के संबंध में, हमने देखा है कि हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि निर्माण अनधिकृत है और इसे हटा दिया जाना चाहिए. आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हिंदू समाज के साथ खिलवाड़ करते हुए महिलाओं और हिंदू समाज पर लाठीचार्ज किया. हिंदू समुदाय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए संजौली जा रहा था, लेकिन सुक्खू सरकार की पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमें तितर-बितर कर दिया.

Sanjauli Mosque Row: पानी की बौछार

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी संजौली मस्जिद की तरफ बढ़ने लिए डटे हैं.

Sanjauli Mosque Case: जयराम ठाकुर का आरोप

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये जनभावना से जुड़ा मामला है. सरकार इसे गंभीरता से ले. सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं किया जाना चाहिए. 

Shimla Masjid News: इंटरनेट सेवा प्रभावित

शिमला के संजौली के आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों ने इंटरनेट सेवा प्रभावित होने की शिकायत की है.

Sanjauli Mosque Case: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

संजौली मस्जिद की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को इसकी इजाजत नहीं दी गई है.





Sanjauli Mosque Case: प्रदर्शनकारी का आरोप

प्रदर्शनकारी राजू ठाकुर ने कहा कि हमारे लोगों को जगह-जगह पर अरेस्ट किया जा रहा है. लोगों को यहां नहीं आने दिया जा रहा. धारा 163 में एक-एक व्यक्ति को अरेस्ट नहीं किया जा सकता. यहां सिर्फ पांच लोगों के एकत्रित होने पर ही ऐसा नियम है, लेकिन प्रशासन बावजूद इसके हमारे लोगों को यहां तक नहीं आने दे रहा है.

Sanjauli Mosque Case: पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

शिमला के संजौली मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी है.

बैकग्राउंड

Sanjauli Mosque Row: शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. हिंदू संगठनों ने मस्जिद के खिलाफ मोर्चा खोला है. बड़ी संख्या में सड़क पर प्रदर्शनकारी उतरे हैं. पूरे शिमला में हाई अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है, ऐसे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हलकी झड़प भी हुई है. पूरे इलाके में धारा 163 लागू है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण हो रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.