Shimla Municipal Corporation:  रविवार (22 अक्टूबर) को छुट्टी के दिन शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) के मेयर सुरेंद्र चौहान (Surendra Chauhan) सड़क किनारे रेलिंग पर पेंट करते नजर आए. सुरेंद्र चौहान ने बतौर मेयर जब से कमान संभाली है, तब से वह लगातार इसी तरह के कामों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले आपदा (Floods) के दौरान जब शिमला (Shimla) के कनलोग वार्ड (Kanlog Ward) में सड़क बंद हुई, तो वे खुद रास्ते से मिट्टी हटाते हुए भी नजर आए थे. रविवार के दिन मेयर (Mayor) ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर छोटा शिमला के साधना कॉलोनी (Sadhna Colony) इलाके में रेलिंग पेट की.


क्यों रेलिंग पेंट करने में जुटे मेयर सुरेंद्र चौहान?


इस दौरान मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनसे रेलिंग पेंट करने की बात कही. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने खुद छोटा-सा आर्थिक योगदान दिया और पेंट-ब्रश खरीदा. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने रेलिंग पेंट की. मेयर ने बताया कि नगर निगम के पास रेलिंग पेंट करने के लिए पर्याप्त बजट है. साथ ही मजदूर भी उपलब्ध हैं, लेकिन इससे लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता और सरकारी संपत्ति के प्रति अपनत्व का भाव बढ़ेगा.


उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग आने वाले वक्त में दिवाली के मौके पर अपने घर की सफाई करेंगे, ठीक उसी तरह अपने आसपास के इलाके को भी साफ रखने के लिए यह छोटा-सा प्रयास किया गया है. मेयर सुरेंद्र चौहान ने शिमला के सभी लोगों से अपने आसपास के इलाके को साफ रखने की अपील भी की है.


पहले भी श्रमदान करते हुए आए थे नजर


शिमला में 14 अगस्त की सुबह भारी तबाही हुई. कनलोग इलाके में भारी बरसात की वजह से कई सड़कें बंद हो गई थी. इसके बाद मेयर सुरेंद्र चौहान खुद मौके पर पहुंचकर मलना हटाते हुए भी नजर आए थे. इसी जगह पर मेयर ने नेशनल हाईवे के किनारे बैठकर दफ्तर की जरूरी फाइलें भी निपटाई थी. आपदा के दौरान ग्राउंड जीरो पर उनका काम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. अब वे एक बार फिर मेयर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके इस काम की तारीफ हो रही है.


ये भी पढ़ें: कश्मीर या हिमाचल में बर्फ गिरती है तो दिल्ली में उसका क्या असर होता है?