Shimla Municipal Corporation Election: नगर निगम शिमला के चुनाव 2 मई को होने हैं. 13 अप्रैल से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जाएगा. शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों के लिए रविवार को बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई. बैठक में जीत की रणनीति पर चर्चा होने के साथ फीडबैक भी लिया गया. हिमाचल बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने सभी 34 वार्डों की बैठक पूरी कर ली है.


प्रवासी प्रभारी अगले तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे. प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों का नाम तय होगा. प्रत्याशी चयन का काम बीजेपी प्रभारियों की फीडबैक पर करेगी. प्रभारियों ने बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली है. हालांकि प्रभारियों के लिए काम आसान नहीं रहने वाला है.


2 मई को नगर निगम शिमला का चुनाव


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बागियों ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया था. इसलिए पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बीजेपी नहीं चाहती कि एक बार फिर शिमला नगर निगम चुनाव में बागियों की वजह से हार का मुंह देखना पड़े. हिमाचल बीजेपी नगर निगम शिमला चुनाव के लिए दृष्टि पत्र लेकर आएगी. दृष्टि पत्र में बीजेपी बीते 5 साल का काम और आगामी 5 वर्षों का विजन आम जनता के सामने रखेगी.


बीजेपी प्रत्याशी 13 अप्रैल, 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को नामांकन करेंगे. हिमाचल बीजेपी प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम शिमला का चुनाव जीतने के लिए गलत तरीके से वोट बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के घर का पता दिया जा रहा है.


बीजेपी को सता रहा है बागियों का डर


मंत्रियों के घर का पता कभी स्थाई नहीं होता. ऐसे में मंत्रियों के एड्रेस पर वोटर कार्ड बनाना गैरकानूनी है. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थल से भी कांग्रेस बड़ी तादाद में वोटर कार्ड बनाने का काम कर रही है. सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि नगर निगम शिमला चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करेगा.


संजय टंडन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का तीन महीने का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है. जनता महसूस कर रही है कि कांग्रेस प्रदेश का विकास करने में नाकाम है. ऐसे में जनता का विश्वास सिर्फ बीजेपी पर है. बीजेपी एक बार फिर नगर निगम शिमला का चुनाव जीतकर मेयर और डिप्टी मेयर बनाएगी. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत आला नेता मौजूद रहे. 


Shimla MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज, 34 वार्डों में 160 कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया आवेदन