Shimla Mosque Latest Update: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद के अवैध बताए जा रहे हिस्से को लेकर 5 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. यह सुनवाई नगर निगम शिमला का आयुक्त की अदालत में होगी. इससे पहले हिमाचल प्रदेश देवभूमि संघर्ष समिति ने हिंदू समाज से एक बड़ा आह्वान किया है. हिंदू समाज से 4 अक्टूबर को राज्य के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आग्रह किया गया है. देवभूमि संघर्ष समिति का कहना है कि हनुमान चालीसा का यह पाठ राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया जाएगा. 


समिति के संयोजक भरत भूषण ने क्या कहा?


देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा- ''प्रदेश के मंदिरों में 4 अक्टूबर को हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार और प्रशासन को इस मसले पर सद्बुद्धि मांगी जाएगी, ताकि प्रदेश बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के मुताबिक मस्जिद पर फैसला आए. जिस तरह हमारे पूर्वजों यह हिमाचल हमें सुरक्षित सौंपा हो, इसी तरह का यह आगे भी सुरक्षित रहे. यहां देव आज्ञा के अनुसार कार्य हो. यही उम्मीद हम सरकार से कर रहे हैं''.


ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास करने का अनुरोध 


इसके साथ ही देवभूमि संघर्ष समिति ने सभी ग्राम पंचायत से अनुरोध किया है कि दो अक्टूबर यानी कल होने वाली मासिक बैठक में एक प्रस्ताव भी पास किया जाए. देवभूमि संघर्ष समिति का आग्रह है कि दो अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित करें कि वे अपनी पंचायतों में अवैध लोगों को एंट्री नहीं होने देगी. पंचायतें सामान बेचने वालों की पूरी वेरिफिकेशन कराकर उनका वहां का रहने समय भी निर्धारित करें.


5 अक्टूबर को संजौली मस्जिद मामले में सुनवाई


5 अक्टूबर को नगर निगम शिमला की आयुक्त की अदालत में संजौली मस्जिद के मामले को लेकर सुनवाई होनी है. देवभूमि संघर्ष समिति ने अनुरोध किया है कि इस मामले में लेटलतीफी न दिखाई जाए. जल्द से जल्द जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस पूरे मामले में फैसला लिया जाना चाहिए.साथ ही देवभूमि संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में फैसला जन भावनाओं के अनुरूप नहीं आया, तो 5 अक्टूबर के बाद जेलभर आंदोलन की शुरुआत होगी.


ये भी पढ़ें-


एक्शन में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर उठाया जाएगा ये बड़ा कदम