मुख्यमंत्री सुक्खू पर फिर बरसे सांसद हर्ष महाजन, कहा- कांग्रेस सरकार में रोजगार पर बात बेकार
Shimla News: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास पर कांग्रेस ने ताला जड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कही बातों पर अडिग नहीं रहते हैं.
Himachal Pradesh Politics: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में रोजगार के लिए युवाओं को बाहर जाना पड़ेगा. हर्ष महाजन शिमला में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रहते रोजगार पर कहना मुश्किल है. कांग्रेस की सरकार में रोजगार के लिए युवाओं को बाहर जाना पड़ेगा. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार की वजह से स्कूली बच्चों का भविष्य असुरक्षित है. सरकार बच्चों के लिए कुछ नहीं करने वाली है. उन्होंने कांग्रेस की सरकार को निकम्मा करार दे डाला.
हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में गारंटियों पर भी ताला लग चुका है. हिमाचल प्रदेश के विकास पर कांग्रेस ने ताला जड़ दिया है. उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 65 सीटों पर जीत मिलेगी. हिमाचल बीजेपी के नए अध्यक्ष पर भी सांसद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगला अध्यक्ष शक्तिशाली होगा. हर्ष महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कही बातों पर अडिग नहीं रहते हैं. लाहौल स्पीति और शिमला में मुख्यमंत्री की वाणी अलग हो जाती है. उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा कांग्रेस सरकार से उठ चुका है.
कांग्रेस गारंटी को पूरा करने में नाकाम- हर्ष महाजन
प्रदेश में युवाओं से पांच लाख नौकरी देने का वादा किया गया था. सरकार आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों की भी सेवाएं समाप्त करने में लगी हुई है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था. महिलाओं को हर महीने एक हजार 500 रुपये की सम्मान निधि देने की बात कही थी. आज कांग्रेस वादे को नहीं निभा पा रही. सांसद के मुताबिक कांग्रेस का अंतर्कलह चरम पर है. हर्ष महाजन ने कुमारसेन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें-
शिमला: अंग्रेजों के जमाने के कब्रिस्तान का होगा विकास, नगर निगम ने मांगे सुझाव, जानें क्या है तैयारी