Shimla MC Election: शिमला नगर निगम की 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित, हिमाचल सरकार ने जारी की अधिसूचना
Shimla: नगर निगम शिमला के चुनाव अप्रैल महीने के अंत या फिर मई महीने की शुरुआत में हो सकते हैं. अलावा नगर निगम शिमला के चुनाव इस बार पार्टी सिंबल पर कराए जा सकते हैं.
Shimla Municipal Corporation Election: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के स्थानीय निकाय की कुल 34 सीटों में से आधी महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. अधिसूचना के मुताबिक, 34 में से छह वार्ड अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित होंगे और इनमें से भी तीन सीटें (अनाडेल, नाभा और विकास नगर) इसी समुदाय की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी जबकि 14 सीटें अनारक्षित श्रेणी की होंगी.
वार्ड की संख्या 34 से बढ़कर 41
शिमला नगर निगम के चुनाव जल्द होने की उम्मीद है क्योंकि नगर निकाय का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल जून में ही पूरा हो चुका है और वार्ड परिसीमन को अदालत में चुनौती दिए जाने की वजह से चुनाव नहीं हो पाए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने साल 2017 के निकाय चुनाव में शिमला नगर निगम की सत्ता कांग्रेस से छीन ली थी. बीजेपी ने वार्ड की संख्या 34 से बढ़ाकर 41 कर दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने फैसले को पलट दिया और नए सिरे से परिसीमन किया गया है.
शिमला चुनाव का काउंट डाउन शुरू
बता दें कि, नगर निगम शिमला चुनाव के लिए एक अप्रैल को रोस्टर जारी कर दिया है. इसके साथ ही निगम शिमला चुनाव (Shimla Municipal Election) का काउंट डाउन भी शुरू हो गया है. नगर निगम शिमला के चुनाव इस साल अप्रैल महीने के अंत या फिर मई महीने की शुरुआत में कराए जा सकते हैं. इसके अलावा नगर निगम शिमला के चुनाव इस बार पार्टी सिंबल पर कराए जाने की भी संभावना है जताई जा रही है. गौरतलब है कि, इससे पहले साल 2017 जो नगर निगम शिमला के चुनाव हुए थे. वो चुनाव पार्टी के सिंबल पर नहीं हुए थे.