MCS Budget 2023: मेयर-पार्षदों के बिना पढ़ा गया शिमला नगर निगम का बजट, पर्यटकों से ग्रीन टैक्स वसूलने की तैयारी
Shimla Municipal Corporation Budget: नगर निगम शिमला में इस बार छह पेज का ही बजट पेश हुआ. बीते साल यह बजट 39 पेज का था. नगर निगम शिमला के बजट में प्रॉपर्टी टैक्स से शहरवासियों को राहत दी गई है.
Himachal Pradesh News: शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) का बजट शनिवार को पहली बार बिना मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के पढ़ा गया. यह बजट नगर निगम शिमला के प्रशासक और शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने पेश किया. नगर निगम शिमला बजट में ग्रीन टैक्स वसूलने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार के पास भेज दिया गया है.
सरकार की मंजूरी मिलने के बाद बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को ग्रीन टैक्स चुकाना होगा. नगर निगम शिमला की ओर से दिए गए प्रस्ताव में बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों के लिए 300 रुपये, कार के लिए 200 रुपये और दो पहिया के लिए 50 रुपये ग्रीन टैक्स तय किया गया है. बीते साल भी नगर निगम शिमला ने ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव तत्कालीन बीजेपी सरकार को भेजा था, लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी थी. मौजूदा कांग्रेस सरकार लगातार राज्य की आमदनी बढ़ाने की बात कर रही है. ऐसे में संभावना है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. नगर निगम शिमला को ग्रीन टैक्स से हर साल करीब 10 करोड़ की आमदनी होनी है.
सिर्फ छह पेज का ही बजट हुआ पेश
नगर निगम शिमला में इस बार छह पेज का ही बजट पेश हुआ. बीते साल यह बजट 39 पेज का था. नगर निगम शिमला के बजट में प्रॉपर्टी टैक्स से शहरवासियों को राहत दी गई है. साथ ही नगर निगम शिमला ने नई गाड़ियों और अचल संपत्ति की खरीद पर पंजीकरण शुल्क लगाने का प्रस्ताव पास किया है. शहर में नई गाड़ियों की खरीद पर एक फीसदी टैक्स चुकाना होगा. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान शिमला शहर में 600 गाड़ियों की पार्किंग बनाई जाएगी. इसके लिए 16 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. शहर के अलग-अलग स्थानों को सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए चयनित किया गया है. शहर भर में 620 सोलर लाइट लगाई जाएंगी. इस पर 97.21 लाख रुपये खर्च होंगे.
नगर निगम शिमला के बजट में छह चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा आईजीएमसी के पास गीले कचरे से खाद बनाने का प्लांट, शहर के सार्वजनिक शौचालय में बेहतर सुविधा, 1 हजार 62 एलईडी लाइट का काम करने की घोषणा भी की गई है. इसके अलावा और पंथाघाटी में 15 लाख से वर्षा शालिका और शौचालय बनाया जाएगा. साथ ही 1.36 करोड़ रुपये से शांति विहार में सामुदायिक भवन और 2.10 करोड़ रुपये से संजौली में सामुदायिक भवन बनेगा.