Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) के मेयर सुरेंद्र चौहान (Surendra Chauhan) ने जंगलों में लगे देवदार के पेड़ों से जंगली बेल हटाने का अभियान शुरू किया है. इसके लिए वह स्थानीय लोगों का भी सहयोग ले रहे हैं. दरअसल, देवदार के पेड़ में लगी जंगली बेल से पेड़ को खासा नुकसान होता है. इसकी वजह से पेड़ की ग्रोथ पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में पेड़ से जंगली बेल को हटाकर पेड़ का जीवन बचाने का काम किया जाएगा. इसके लिए शिमला नगर निगम ने चार विशेष टीमों का गठन किया गया है. इस विशेष अभियान के लिए वन विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है.
शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि निगम की ओर से देवदार के पेड़ों से बेलों को हटाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग ले रहे हैं. मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि देवदार के पेड़ों को जंगली बेलों की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान होता है. 10 साल पहले भी उन्होंने इस तरह का अभियान शुरू किया था. अब शिमला नगर निगम के मेयर बनने के बाद में एक बार फिर इस अभियान को शुरू कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपेंगे मेयर सुरेंद्र चौहान
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि वास्तव में यह काम वन विभाग का है, लेकिन वे चाहते हैं कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इस काम को किया जाए. उन्होंने कहा कि बेल को हटाने का काम बहुत बड़ा है. ऐसे में इसका टेंडर किया जाना जरूरी है .उन्होंने कहा कि वह इसके लिए प्रस्ताव तैयार करेंगे. प्रस्ताव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला के बाद इसे प्रदेश स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है. प्रदेश भर में देवदार के पेड़ों को हो रहे नुकसान से इस अभियान के जरिए बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में 30 साल से कम उम्र की महिलाएं भी हो रहीं रसौली का शिकार, ऐसे किया जा सकता है बचाव
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply