MC Shimla Elections 2023: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाद अब नगर निगम शिमला के सदन में भी करोड़पतियों का बोलबाला रहने वाला है. विधानसभा में कुल 68 में से 63 विधायक करोड़पति हैं. वहीं नगर निगम शिमला का चुनाव लड़ रहे 22 प्रत्याशी भी करोड़पति हैं. उम्मीदवारों ने शपथ पत्र में चल और अचल संपत्ति की जानकारी दी है. इससे पता चलता है कि नगर निगम शिमला का सदन भी इस बार करोड़पतियों का सदन बनने वाला है.


नगर निगम शिमला का चुनाव लड़ रही नाभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिम्मी नंदा की संपत्ति सबसे ज्यादा 8.50 करोड़ रुपए है. लोअर बाजार से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बांगा सात करोड़ की मालकिन है. वहीं, पटयोग से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक रोहाल 5.5 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशियों राम रत्न वर्मा 4.35 करोड़ रुपए, बीजेपी प्रत्याशी सपना कश्यप 4.20 करोड़ रुपए, अनूप वैद्य 4.10 करोड़ रुपए, निशा ठाकुर 3.58 करोड़ रुपए, पूर्व महापौर सत्या कौंडल 3.40 करोड़ रुपए और संजीव चौहान पिंकू 3.25 करोड़ रुपए के मालिक हैं.


इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों की संपत्ति भी एक करोड़ रुपए से तीन करोड़ रुपए तक है. नगर निगम शिमला चुनाव में 57 प्रत्याशियों पर न कोई केस है और न ही देनदारी. इसके अलावा 45 प्रत्याशियों पर बैंक का लोन है. प्रत्याशियों की पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली और हरियाणा में भी प्रॉपर्टी है.


माकपा प्रत्याशी के पास शून्य रुपए नकदी
नगर निगम शिमला चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनके पास नकदी के नाम पर एक भी रुपए नहीं है. कृष्णा नगर से माकपा के प्रत्याशी अमित कुमार ने अपने पास शून्य रुपए नकदी दिखाई है. इसी तरह समरहिल वार्ड से भी माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर में शपथ पत्र में शून्य रुपए नकदी दर्शाई है. इसी वार्ड से बाबू राम के पास 10 हजार रुपए की नकदी है, जबकि बैंक बैलेंस शून्य रुपए है. कनलोग वार्ड से भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही आरती शर्मा के बैंक खाते में एक भी रुपए नहीं है.


12 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले
नगर निगम शिमला चुनाव लड़ रहे 12 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से दो हत्या के मामले हैं. गंभीर आरोपों का सामना करने वालों में प्रत्याशियों पर हत्या, विश्वासघात, छेड़छाड़ और अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इसके अलावा छह प्रत्याशियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ अश्लील हरकतें करने और आपराधिक धमकी देने के भी मुकदमे दर्ज हैं.