Shimla Municipal Corporation Election: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बगावत के वजह से मिशन रिपीट से चुकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) नगर निगम शिमला के चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) में कोई गलती नहीं करना चाह रही. हिमाचल बीजेपी ने टिकट के चाहवानों को संगठनात्मक नियुक्ति देकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. 


पार्टी ने ऐसे नेताओं को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जो टिकट की दौड़ में शामिल थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप (Suresh Kumar Kashyap) की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, पूर्व उप महापौर शैलेंद्र चौहान और पूर्व मनोनीत पार्षद राजेंद्र चौहान को हिमाचल बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है. दोनों ही नेता पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के करीबी माने जाते हैं.


किम्मी सूद को भी जिम्मेदारी
इसके अलावा हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने भी पूर्व पार्षद किम्मी सूद को महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. किम्मी सूद अपने वॉर्ड बेनमोर से टिकट की दौड़ में शामिल थी, लेकिन उनकी जगह पूर्व पार्षद अनूप वैद्य को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि बेनमोर वॉर्ड इस बार अनारक्षित है. ऐसे में किम्मी सूद भी प्रत्याशी के तौर पर टिकट की दौड़ में शामिल थी. हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी. किम्मी सूद भारतीय जनता पार्टी में एक सशक्त नेता के तौर पर उभर कर सामने आई हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें नाराज कर बगावत का खतरा मोल नहीं लेना चाह रही है.



इस वार्ड में बीजेपी की पूर्व पार्षद ने की बगावत
भारतीय जनता पार्टी कि वार्ड नंबर 18 इंजन घर में पूर्व में पार्षद रही आरती चौहान ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है. उनकी जगह हाल ही में पार्टी में शामिल हुए विकास थापटा को टिकट देने के विरोध में आरती चौहान ने बतौर आजाद प्रत्याशी नामांकन भरा है. आरती चौहान ने कहा है कि उन्होंने लगातार आम जनता की आवाज को सदन में बुलंद करने का काम किया, लेकिन बावजूद इसके पार्टी में बेवजह उनका टिकट काट दिया और एक हफ्ते पहले पार्टी में शामिल हुए बाहरी व्यक्ति को टिकट थमा दी. यह वार्ड शिमला शहर में के कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा का भी घर है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की इस वार्ड में चिंताएं बढ़ गई हैं.


President Draupadi Murmu Shimla Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे के लिए मैन्यू तैयार, गुच्छी के साथ परोसी जाएगी सेब की खीर