Shimla Municipal Corporation News: शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) के चुनाव दो मई को होने हैं. इससे पहले विपक्ष में बैठी बीजेपी (BJP) सत्तारूढ़ कांग्रेस पर लगातार गलत तरीके से वोट बनाने के आरोप लगा रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बीजेपी अपनी शिकायत को लेकर आज राज्य चुनाव आयोग (Election Commission) के पास पहुंची. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप (Suresh Kumar Kashyap ) की अध्यक्षता में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. 


इस ज्ञापन में शिकायत की गई है कि कांग्रेस (Congress) गलत तरीके से वोट बनाने का काम कर रही है. कांग्रेस अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं. इससे पहले रोस्टर बनाते हुए भी अधिकारियों पर दबाव बनाया गया और अब गलत तरीके से वोट बनाने का भी दबाव बनाया जा रहा है.


सत्तारूढ़ कांग्रेस पर फर्जी वोट बनाने के आरोप
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा "नगर निगम शिमला की प्रक्रिया में वोट बनाने का क्रम लगातार जारी है. कांग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और भारी संख्या में फर्जी वोट बनाकर नगर निगम चुनाव को हाईजैक करने की कोशिश की जा रही है. सुरेश कश्यप ने कहा उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वोट बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा एक ही एड्रेस पर 18 से 20 वोट बनाए जा रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसकी कड़ाई से जांच की जाए." सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है और जाली वोटों के सहारे करना चाहती है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर जारी किया है, वह भी सही नहीं है. रोस्टर बनाने में नियमों को दरकिनार कर दिया गया. उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.


बीजेपी की शिकायत पर कराएंगे जांच
सुरेश कश्यप ने कहा कि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वोट बनाए जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर दिए जा थे वाजिब वोट बनाने के लिए इनकार किया जा रहा है. वहीं, मामले में राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची का कहना है कि उन्हें हिमाचल बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल की ओर से शिकायत मिली है. वह उनकी शिकायत पर जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.


Himachal Pradesh: हिमाचल में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को मिलेगा सिर्फ एक फीसदी ब्याज दर पर लोन, ऐसे उठा सकते हैं लाभ