Shimla Municipal Corporation Election: शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) दो मई को होने हैं. चुनाव के परिणाम चार मई को आएंगे. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में सात वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. हिमाचल बीजेपी भी आज देर शाम तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. इसे लेकर हिमाचल बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय दीप कमल में बैठक होनी है. बैठक के बाद बीजेपी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी.
भारतीय जनता पार्टी ने सभी 34 वार्डों पर प्रवासी प्रभारियों को तैनात किया हुआ है. इन प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी अपने प्रत्याशी तय करेगी. प्रत्याशियों को तय करने से पहले प्रभारियों ने हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं और जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. हालांकि टिकट आवंटन के बाद बीजेपी के सामने बगावत की भी एक बड़ी समस्या रहने वाली है.
प्रवासी प्रभारियों पर ही होगी बगावत रोकने की जिम्मेदारी
हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार में अहम भूमिका निभाने वाले बागियों के खतरे को लेकर नगर निगम शिमला चुनाव में मामले में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. पार्टी प्रत्याशी तय होने के बाद बागियों को मनाने के लिए भी प्रभारियों को ही दायित्व सौंपा गया है. वार्ड प्रभारियों को ही पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को समझाकर बगावत से रोकना होगा. बीजेपी नहीं चाहती कि बागियों की वजह से नगर निगम शिमला चुनाव में भी मिशन रिपीट से चूकना पड़े.
चुनाव के लिए दृष्टि पत्र जारी करेगी बीजेपी
बीजेपी नगर निगम शिमला चुनाव के लिए भी अपना एक दृष्टि पत्र लेकर आएगी. इस दृष्टि पत्र के लिए भी कमेटी बनी है. दृष्टि पत्र में बीजेपी अपने बीते 5 साल के कामों और आने वाले 5 सालों का विजन आम जनता के सामने रखेगी. बीजेपी प्रत्याशी 13 अप्रैल, 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को नामांकन करेंगे.