Watch: 'कॉमन मैन की कार' में मुख्यमंत्री का प्रचार, ऑल्टो के बाद अब मारुति- 800 में दिखे CM सुक्खू
Shimla News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू संजौली के सिमट्री इलाके से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर नीटू की ही गाड़ी में बैठकर प्रचार करने के लिए पहुंच गए.
Shimla Municipal Corporation Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद से ही सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. नगर निगम (Municipal Corporation) शिमला (Shimla) चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री की एक और दिलचस्प तस्वीर सामने आई है.भट्टाकुफर (Bhattakufer) में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 'कॉमन मैन की कार' कही जाने वाली मारुति-800 में पहुंचे. यह कार हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudha Singh ) चला रहे थे. इसी कार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के OSD रितेश कपरेट भी मौजूद थे.
कांग्रेस प्रत्याशी की कार ने पहुंचे CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू संजौली (Sanjauli) के सिमट्री इलाके से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर नीटू की ही गाड़ी में बैठकर प्रचार करने के लिए पहुंच गए. मौके पर मौजूद कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस तरह देखकर हैरान रह गए. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपनी पुरानी ऑल्टो कार में पहुंचे थे.
विधानसभा सत्र के दौरान ऑल्टो कार के बाद अब नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 'कॉमन मैन की कार' मारुति- 800 में नजर आए हैं@SukhuSukhvinder @anirudhsinghMLA #shimla #HimachalPradesh #mcshimla pic.twitter.com/36NBZJ8XV7
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 29, 2023">
जनता के बीच चर्चा का विषय
चूंकि साधारण कार में बैठकर घूमना मुख्यमंत्रियों के लिए आम बात नहीं है. ऐसे में जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस तरह आम गाड़ियों में घूमते हैं, तो यह जनता के बीच चर्चा का विषय बन जाती है.हालांकि भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि मुख्यमंत्री सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा करते हैं.आम जनता का भी इस बारे में अलग-अलग विचार है.