MC Shimla Election: इंतजार खत्म! हिमाचल में 2 मई को होंगे शिमला नगर निगम के चुनाव, जानें- किस दिन आएंगे परिणाम?
MC Shimla Election Date: नगर निगम शिमला के चुनाव करीब एक साल की देरी से हो रहे हैं. पूर्व नगर निगम का कार्यकाल जून 2022 में खत्म हो चुका है. यह चुनाव पिछले साल जून में ही होने थे.
![MC Shimla Election: इंतजार खत्म! हिमाचल में 2 मई को होंगे शिमला नगर निगम के चुनाव, जानें- किस दिन आएंगे परिणाम? Shimla Municipal Corporation election Date 2 May Voting Time Result Day Nomination BJP Congress ANN MC Shimla Election: इंतजार खत्म! हिमाचल में 2 मई को होंगे शिमला नगर निगम के चुनाव, जानें- किस दिन आएंगे परिणाम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/a154b7c0ac8c656fefd76df90e12210c1680534046802367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimla Municipal Corporation Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बहुप्रतीक्षित चुनाव की घोषणा हो चुकी है. नगर निगम शिमला के चुनाव 2 मई को होंगे. वहीं चुनाव के परिणाम 4 मई को आएंगे. जारी अधिसूचना के मुताबिक, नगर निगम शिमला चुनाव को लिए प्रत्याशी 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे. 19 अप्रैल की तारीख को नामांकन की स्क्रूटनी के लिए रखा गया है. इसके अलावा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे.
21 अप्रैल को नामांकन वापस लेने के बाद चुनाव रण में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे. नगर निगम शिमला चुनाव के लिए 2 मई के दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. नगर निगम शिमला चुनाव में के परिणाम 4 मई को आएंगे. यह परिणाम नगर निगम शिमला के हेडक्वार्टर में घोषित होंगे. जारी अधिसूचना के मुताबिक, 6 मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
नगर निगम शिमला चुनाव पर सभी की नजर
नगर निगम शिमला के चुनाव करीब एक साल की देरी से हो रहे हैं. पूर्व नगर निगम का कार्यकाल जून 2022 में खत्म हो चुका है. यह चुनाव पिछले साल जून में होने थे, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से चुनाव करीब एक साल तक टल गए. नगर निगम शिमला के चुनाव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली अग्निपरीक्षा है. मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद वे पहली बार उन पर पार्टी को जीत दिलाने की चुनौती है. विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट से चुकी बीजेपी नगर निगम शिमला में मिशन रिपीट की कोशिश में जुट गई है. नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश का ध्यान अब नगर निगम चुनाव पर लग गया है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases In HP: हिमाचल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 318 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 1379 पर पहुंची
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)