Shimla Municipal Corporation Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार निशाना साधा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम शिमला (Shimla Municipal Corporation) के चुनाव में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव और विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम शिमला चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस (Congress) पार्टी हैट्रिक लगाने जा रही है.


मुकेश अग्निहोत्री बोले- 'बीजेपी को विपक्ष में कोई नहीं पूछेगा'
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा "बीजेपी नगर निगम शिमला चुनाव में अब हर महीने 40 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का वादा कर रही है, लेकिन अब उसका सूपड़ा साफ हो चुका है. उन्होंने कहा उनके पास ही जल शक्ति विभाग है. ऐसे में बीजेपी बताए कि आखिर नगर निगम शिमला चुनाव जीत कर आम जनता को मुक्त पानी कैसे मुहैया करवाएगी? बीजेपी का साम्राज्य खत्म हो चुका है. मई 2025 तक कांग्रेस की सरकार शिमला शहर को 87 एमएलडी पानी मुफ्त उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी नई-नई विपक्ष में गई है. अभी सिर्फ चार महीने का ही वक्त बीता है. विपक्ष में रहते हुए वक्त काटे नहीं कटता. प्रदेश की जनता पूरी तरह कांग्रेस के साथ है. बीजेपी को विपक्ष में कोई नहीं पूछेगा."


'धर्म के नाम पर चल रही बीजेपी की राजनीति होगी बंद'
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अब बीजेपी की धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति बंद होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में कांग्रेस सरकार ऐसा काम करेगी, जिससे धर्म के नाम पर चलने वाली बीजेपी की राजनीति बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिरों में बेहतरीन काम करेंगे.


Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को बड़ा तोहफा, सुक्खू सरकार ने नियमित की सेवाएं