(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए रोस्टर जारी, शहरी विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना
Shimla MC Election: हाल ही में पहले नगर निगम शिमला की ओर से शहरी विकास विभाग को अनुमति के लिए भेजा रोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
Shimla Municipal Corporation Election: हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास विभाग ने नगर निगम शिमला चुनाव के लिए रोस्टर जारी कर दिया है. यह रोस्टर कई उम्मीदवारों के लिए राहत तो कई उम्मीदवारों के लिए आफत लेकर आया है. कुछ दिन पहले नगर निगम शिमला की ओर से शहरी विकास विभाग को अनुमति के लिए भेजा रोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
वायरल हुए इस रोस्टर में कई उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, लेकिन अब बदले हुए इस रोस्टर के बाद कई उम्मीदवारों की जान में जान वापस लौटी है. शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा ने फाइनल होने से पहले ही रोस्टर को वायरल होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.
कौन सा वॉर्ड किसके लिए रिजर्व
भराड़ी-ओपन, रूलदुभट्टा-महिला, कैथू-महिला, अनाडेल-अनुसूचित जाति महिला, समरहिल-ओपन, टूटू-महिला, मज्याठ-महिला, बालूगंज-ओपन, कच्चीघाटी-महिला, टूटीकंडी-महिला, नाभा-अनुसूचित जाति महिला, फागली-अनुसूचित जाति, कृष्णानगर-अनुसूचित जाति, राम बाजार-महिला, लोअर बाजार-महिला, जाखू-ओपन, बेनमोर-ओपन, इंजनघर-ओपन, संजौली चौक-महिला, अपर ढली-ओपन, लोवर ढली-महिला, शांति विहार-महिला, भट्टाकुफर-ओपन, सांगटी-ओपन, मल्याना-महिला, पंथाघाटी-महिला, कसुम्पटी-महिला, छोटा शिमला-ओपन, विकासनगर-अनुसूचित जाति महिला, कंगनाधार-ओपन, पटयोग-ओपन, न्यू शिमला- महिला, खलीनी-अनुसूचित जाति महिला और कनलोग-ओपन.
कब होंगे एमसी शिमला का चुनाव
नगर निगम शिमला का रोस्टर जारी होने के बाद चुनाव का काउंट डाउन भी शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम शिमला के चुनाव अप्रैल महीने के अंत या फिर मई महीने की शुरुआत में हो सकते हैं. इसके अलावा नगर निगम शिमला के चुनाव इस बार पार्टी सिंबल पर कराए जाने की भी संभावना है. इससे पहले साल 2017 में हुए नगर निगम शिमला चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हुए थे.
यह भी पढ़ेंः Kangra News: हिमाचल के ऐतिहासिक कांगड़ा किले में 400 साल बाद राजतिलक, ऐश्वर्य चंद बने कटोच वंश के नए 'राजा'