Himachal Politics: सुखराम चौधरी को मिली नगर निगम शिमला चुनाव की कमान, मिशन रिपीट का सपना साकार करने में जुटी BJP
Shimla Municipal Corporation Election: साल 2017 के नगर निगम शिमला के चुनाव में बीजेपी को बहुमत के चलते मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी बीजेपी के खाते में ही गई थी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल बीजेपी ने नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kumar Kashyap) ने आगामी नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया. इस समिति का प्रभारी पूर्व मंत्री और पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी (Sukh Ram Chaudhary) को बनाया गया. सुखराम चौधरी शिमला संसदीय क्षेत्र में विधायक के तौर पर जीत हासिल करने वाले एक अकेले कैबिनेट मंत्री हैं. पूर्व बीजेपी सरकार में अक्टूबर 2020 में हुए दूसरे कैबिनेट विस्तार में सुखराम चौधरी ऊर्जा मंत्री बने थे.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीट बदले जाने के बाद हार का मुंह देखने वाले पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को कमेटी का सदस्य बनाया गया. साल 2017 के नगर निगम चुनाव में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक डॉ. राजीव बिंदल को प्रभारी बनाया गया था. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बिंदल भी हार गए. इसी के चलते यह जिम्मेदारी पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी को सौंपी गई. हिमाचल बीजेपी ने सुखराम चौधरी के अनुभव के आधार पर उन्हें समिति का प्रभारी बनाने का फैसला लिया.
कुल 19 सदस्यों की समिति का गठन
नगर निगम शिमला चुनाव प्रबंधन समिति में कुल 19 सदस्य हैं. इस समिति में प्रभारी सुखराम चौधरी के साथ सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर वर्मा, शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, सह प्रभारी शिशु धर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल काम करेंगे.
इसके अलावा, जिला शिमला की प्रभारी डेजी ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, पूर्व शिमला जिला अध्यक्ष रवि मेहता, जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा, कसुम्पटी से विजय ज्योति सेन काम करेंगे. प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करन नंदा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय श्याम, जिला अध्यक्ष शिमला विजय परमार, जिला अध्यक्ष महासू अरुण फालटा, मंडल अध्यक्ष शिमला शहरी राजेश शारदा, मंडल अध्यक्ष कसुम्पटी जितेंद्र भोटका, मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण दिनेश ठाकुर काम करेंगे.
साल 2017 के नगर निगम चुनाव के बाद मेयर डिप्टी मेयर के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ. बिंदल को समिति में शामिल नहीं किया गया.
नगर निगम में मिशन रिपीट का सपना
साल 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मिशन रिपीट का सपना अधूरा रह गया. अब बीजेपी की कोशिश है कि नगर निगम शिमला के चुनाव में मिशन रिपीट का सपना साकार किया जा सके. साल 2017 के नगर निगम शिमला के चुनाव में बीजेपी को बहुमत के चलते मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी बीजेपी के खाते में ही गई थी. ऐसे में बीजेपी अब नगर निगम शिमला चुनाव में मिशन रिपीट करने की कोशिश में लग गई है.
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि नगर निगम चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य निगम चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. बीजेपी ने पांच सालों में अपने विकास के आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेगी. बीते पांच सालों में शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हुए विकास कार्यों से शहर की बदली सूरत बीजेपी के लिए चुनाव में एजेंडा रहेगी.