MC Shimla Elections: शिमला नगर निगम चुनाव की आज होगी मतगणना, कांग्रेस-बीजेपी के बीच वर्चस्व की लड़ाई
Shimla: नगर निगम शिमला चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच में है. इसके अलावा माकपा, आम आदमी पार्टी और कई बागी प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.
Shimla Municipal Corporation Election 2023: नगर निगम शिमला (Shimla Municipal Corporation) चुनाव लड़ रहे 102 प्रत्याशियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. 2 मई को हुई वोटिंग के बाद आज सुबह 10 बजे नगर निगम शिमला चुनाव के लिए मतगणना शुरू होगी. यह गणना छोटा शिमला स्कूल में होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ईवीएम (EVM) में पड़ी वोटों की गणना के लिए केंद्र में 8 टेबल लगाए गए हैं. इन टेबल पर ही मतगणना होगी.
2 मई को हुई वोटिंग के बाद रात के वक्त सभी वार्डों से ईवीएम स्ट्रांग रूम में पहुंच गई थी. जहां एक तरफ स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस की सुरक्षा का कड़ा पहरा था. वहीं, दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरा से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही थी. सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होने के बाद दोपहर 12 बजे तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है. नगर निगम शिमला में कुल 34 वार्ड हैं. नगर निगम की सत्ता पर काबिज होने के लिए 18 सीटों पर जीत की जरूरत है.
कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला
इस बार चुनाव पार्टी चिन्ह पर हुए हैं. ऐसे में पार्षदों के दूसरे दल को समर्थन करने की संभावना भी न के बराबर हो गई है. क्योंकि पार्टी चिन्ह पर चुनाव होने की वजह से पार्षद दल-बदल कानून के दायरे में आएंगे. नगर निगम शिमला चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच में है. इसके अलावा माकपा, आम आदमी पार्टी और कई बागी प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस-बीजेपी के लिए यह वर्चस्व की लड़ाई है.
वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के लिए नगर निगम की सीटों पर जमानत बचाना भी बड़ी चुनौती रहने वाली है. एक वक्त में शिमला की जनता पर प्रभाव रखने वाली माकपा की स्थिति भी इस बार नगर निगम शिमला चुनाव में खास नहीं है.