MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आज जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, बगावत से बचना होगी चुनौती
Shimla: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस 34 वार्डों में 160 प्रत्याशियों ने आवेदन किया है. ऐसे में टिकट आवंटन के बाद कांग्रेस के सामने एक बगावत का खतरा भी मंडरा रहा है.
Shimla Municipal Corporation Election: शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) को लेकर कांग्रेस (Conress) और बीजेपी (BJP) की तैयारियां जोरों पर है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कांग्रेस नगर निगम शिमला चुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. सोमवार को पूरा दिन हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी रहा.
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद आज स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 12 वार्डों में प्रत्याशी पर सहमति बन चुकी है. अन्य 14 वार्डों में फिलहाल पार्टी बैठक के बाद फैसला लेगी.
विधानसभा चुनाव की परफॉर्मेंस दोहराने की चुनौती
हिमाचल प्रदेश में करीब तीन महीने पहले ही सत्ता परिवर्तन हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने नगर निगम शिमला चुनाव जीतने की बड़ी चुनौती है. बीते 11 साल से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल नहीं कर सकी है. इस बार कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. पहले उपचुनाव और फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी नगर निगम चुनाव जीत को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि बीजेपी अपने बीते पांच साल के कामों और कांग्रेस सरकार की तीन महीने की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. ऐसे में कांग्रेस के लिए यह चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला है.
पार्टी को बागियों से भी खतरा
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस 34 वार्डों में 160 प्रत्याशियों ने आवेदन किया है. ऐसे में टिकट आवंटन के बाद कांग्रेस के सामने एक बगावत का खतरा भी मंडरा रहा है. जिन उम्मीदवारों को पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाएगी, वह पार्टी से बगावत कर दूसरी पार्टी से या फिर आजाद प्रत्याशी के तौर पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे ही बागियों पर आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की भी नजर है. यदि पार्टी में बगावत होती है, तो इसका नुकसान वार्ड में पार्टी प्रत्याशी को भुगतना होगा. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सोच-समझकर टिकट आवंटन करना चाह रही है. स्क्रीनिंग कमेटी नाम तय कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेजेगी. इन दोनों आला नेताओं की मुहर लगने के बाद ही प्रत्याशियों के नाम तय होंगे.
नगर निगम शिमला चुनाव में 10 गारंटियां
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह ही नगर निगम शिमला चुनाव में भी कांग्रेस 10 गारंटियां लेकर आम जनता के बीच उतरेगी. नगर निगम शिमला चुनाव के के पर्यवेक्षक तजिंदर पाल बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. विधानसभा चुनाव की तरह ही पार्टी नगर निगम चुनाव में भी जनता के बीच 10 गारंटियां लेकर उतरेगी. जल्द ही इन गारंटियों का खुलासा किया जाएगा.