Shimla Municipal Corporation Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नगर निगम शिमला के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी वार्डों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) ने उत्तर प्रदेश के विधायक श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) को शिमला नगर निगम चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है.


इस बाबत राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं. विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट से चुकी भारतीय जनता पार्टी इस बार नगर निगम शिमला चुनाव में मिशन रिपीट का सपना देख रही है. ऐसे में इन चुनावों में जीत दिलाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता श्रीकांत शर्मा को सौंपी गई है.


मथुरा से विधायक हैं श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय सचिव हैं. वे मथुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मथुरा की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले श्रीकांत शर्मा योगी आदित्यनाथ की सरकार में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री का दायित्व भी संभाल चुके हैं. मूल रूप से श्रीकांत शर्मा उत्तर प्रदेश के गाठोली के रहने वाले हैं. इससे  पहले भी श्रीकांत शर्मा हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं.


 बीजेपी के सामने मिशन रिपीट की चुनौती
2 मई को होने वाले नगर निगम शिमला चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. छंटनी प्रक्रिया के बाद 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी नगर निगम शिमला में मिशन रिपीट का सपना पूरा करने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट जाएगी. हालांकि, बीजेपी के लिए यह राह आसान नहीं रहने वाली है. क्योंकि प्रदेश में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है और कांग्रेस पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें- HP Old Pension Scheme: हिमाचल प्रदेश में OPS के लिए ऑफिस मेमोरेंडम जारी, अब भी अधिसूचना का इंतजार