Shimla :नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. बीते 11 साल से कांग्रेस पार्टी नगर निगम शिमला चुनाव जीत नहीं सकी है. सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर नगर निगम शिमला के चुनाव में जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री खुद नगर निगम शिमला में पार्षद रहे हैं. ऐसे में वे शिमला नगर निगम में कांग्रेस की वापसी के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. इस चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भी पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल बिट्टू को इन चुनावों के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पूरे चुनाव का नेतृत्व करेंगे.


हर्षवर्धन चौहान को मिली ये जिम्मेदारी


इसके अलावा नगर निगम शिमला चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को बनाया गया है. इस कमेटी में विनय कुमार, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, आशीष बुटेल और हरीश जनारथा सदस्य के रूप में काम करेंगे. प्रचार कमेटी के अध्यक्ष की कमान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को सौंपी गई है. इस कमेटी में समन्वयक स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल होंगे. विधायक नंदलाल, मोहनलाल, अजय सोलंकी और विनोद सुल्तानपुरी इस कमेटी में सदस्य के तौर पर काम करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता नरेंद्र कटारिया, रजनीश किमटा, दयाल प्यारी और हरदीप सिंह बाबा को भी इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है.


शिक्षा मंत्री को चुनाव प्रबंधन समिति की कमान


चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की कमान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को दी गई है. इस कमेटी के समन्वयक सुजानपुर से विधायक राजिंदर राणा होंगे. इस कमेटी में महेश्वर चौहान, संजय अवस्थी, रघुबीर सिंह बाली, इंद्र दत्त लखनपाल, देवेंद्र बुशहरी, राम कुमार, सुरेश कुमार, अमित पाल सिंह, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा बिट्टू, अमित नंदा और रितेश कपरेट को सदस्य तौर पर शामिल किया गया है. समन्वय कमेटी की कमान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को सौंपी गई है. समन्वय कमेटी में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा, कुलदीप कुमार, विधायक कुलदीप सिंह राठौर और किशोरी लाल को सदस्य बनाया गया है.


सोशल मीडिया और मीडिया संभालेंगे यह नेता


किसी भी चुनाव को जीतने में सोशल मीडिया बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मीडिया और सोशल मीडिया कमेटी का भी गठन किया गया है. इस कमेटी में नरेश चौहान, सुशांत कपरेट, अनीता वर्मा और किरण धांटा को शामिल किया गया है. चुनाव नियंत्रण कक्ष के लिए यशवंत छाजटा को प्रभारी और सौरव चौहान को सह प्रभारी बनाया गया है. इसमें यदुपति ठाकुर, प्रशांत शर्मा, चंदन राणा, अमित सैनी और शुभरा जिंटा सदस्य के तौर पर काम करेंगे.


ये भी पढ़ें :- Shimla MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव में सभी वॉर्डों पर चुनाव लड़ेगी AAP, एंटी इनकंबेंसी के सहारे चलेगी झाड़ू?