MC Shimla Election Roster Viral: नगर निगम शिमला चुनावों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फाइनल होने से पहले ही नगर निगम शिमला का रोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हैरानी की बात यह है कि अब तक शहरी विकास विभाग में इस रोस्टर को फाइनल करना था, लेकिन इससे पहले ही यह रोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शिमला शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनरथा (Harish Janartha) ने कहा कि चुनाव से पहले ही रोस्टर का वायरल हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला प्रशासन की तरफ से यह रोस्टर शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) के पास होने के लिए जाना था, लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर आ गया.


विधायक हरीश जनरथा ने कहा कि शहरी विकास विभाग से मंजूरी मिलने के बाद ही रोस्टर फाइनल होगा. इससे पहले ही रोस्टर वायरल होना ठीक नहीं है. यह बात भी की देखी जानी चाहिए कि आखिर वायरल कहां से हुआ? रोस्टर जारी करने का अधिकार जिला प्रशासन के पास नहीं है. रोस्टर चुनाव आयोग ही जारी कर सकता है. गौरतलब है कि नगर निगम शिमला चुनाव (Municipal Corporation Shimla Election) के लिए संभावित रोस्टर पहली सोशल मीडिया पर जारी हो चुका है. जिला प्रशासन ने जो रोस्टर शहरी विकास विभाग के पास फाइनल करने के लिए भेजना था, वह पहले ही आम जनता तक पहुंच गया है.


ये है रोस्टर
जारी हुए संभावित रोस्टर के मुताबिक, भराड़ी-ओपन, रूलदुभट्टा- महिला, कैथू- महिला, अनाडेल- अनुसूचित जाति, समरहिल- ओपन, टूटू- महिला, मज्याठ- महिला, बालूगंज- ओपन, कच्चीघाटी- महिला, टूटीकंडी- महिला, नाभा- अनुसूचित जाति, फागली- अनुसूचित जाति महिला, कृष्णानगर- अनुसूचित जाति महिला, राम बाजार- महिला, लोअर बाजार- महिला, जाखू- ओपन, बेनमोर- ओपन, इंजनघर- ओपन, संजौली- महिला, अपर ढली- ओपन, लोवर ढली- महिला, शांति विहार- ओपन, भट्टाकुफर- ओपन- सांगटी- ओपन, मल्याना- महिला, पंथाघाटी- महिला, कसूती- महिला, छोटा शिमला- ओपन, विकासनगर- अनुसूचित जाति, कंगनाधार- ओपन, पटयोग- ओपन, न्यू शिमला- महिला, खलीनी- अनुसूचित जाति महिला और कनलोग- ओपन है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल विधानसभा में गूंजा पौंग डैम विस्थापितों का मुद्दा, 40 साल बाद भी नहीं मिला अधिकार