Himachal Pradesh News: पानी के प्राकृतिक स्रोतों को साफ करेगी MC शिमला, पीने के लिए इस्तेमाल हो सकेगा फिल्टर्ड पानी
Shimla Municipal Corporation: शिमला में पानी के कई प्राकृतिक स्रोत हैं. इन प्राकृतिक स्रोतों को नगर निगम शिमला साफ कर पीने योग्य बनाएगी.
![Himachal Pradesh News: पानी के प्राकृतिक स्रोतों को साफ करेगी MC शिमला, पीने के लिए इस्तेमाल हो सकेगा फिल्टर्ड पानी Shimla Municipal Corporation to Clean Natural Sources of Water Make Filtered Water for Drinking ANN Himachal Pradesh News: पानी के प्राकृतिक स्रोतों को साफ करेगी MC शिमला, पीने के लिए इस्तेमाल हो सकेगा फिल्टर्ड पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/b37cd51a82186447ca55e9b0517882b11700884879095584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Natural Sources of Water in Shimla: शिमला खूबसूरत पहाड़ियों पर बसा हुआ एक शहर है, जहां पानी के कई प्राकृतिक स्रोत हैं. जल्द ही इन स्रोतों का इस्तेमाल पीने के लिए भी हो सकेगा. शिमला शहर में अलग-अलग जगह पर प्राकृतिक रूप से बह रहे पानी को फिल्टर किया जाएगा. शहर भर में पानी की जो बावड़िया हैं, उनका पानी पीने योग्य बनाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम शिमला आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी.
नगर निगम शिमला की बढ़ेगी आय
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि शहर भर में पानी के कई प्राकृतिक स्रोत हैं. फिलहाल, इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. नगर निगम शिमला इस पानी को फिल्टर करने के बाद लोगों के पीने योग्य बनाएगी. इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टूटीकंडी-ढली बायपास रोड पर भी कई ऐसे पानी के स्रोत हैं, जहां पानी व्यर्थ बह रहा है. इसका कई व्यापारी निजी कमर्शियल इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
नगर निगम शिमला बह रहे पानी को एकत्रित करेगी. इसके लिए छोटा दम तैयार किया जा सकता है. व्यर्थ बह रहे पानी को एकत्रित कर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भी बेचा जा सकता है. इसे नगर निगम शिमला की आय में वृद्धि होगी. मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि नगर निगम शिमला की अगली मासिक बैठक में यह लिस्ट किया गया है.
पार्किंग और डिकंजेशन पर भी नगर निगम शिमला का ध्यान
पिछले कुछ वक्त में शिमला शहर की जनसंख्या तेजी से बढ़ी है. राजधानी होने की वजह से यहां हर जिले के लोग रहते हैं. छोटे से शहर पर बड़ी जनसंख्या का दबाव है. ऐसे में यहां ट्रैफिक जाम, पार्किंग और कंजेशन की समस्या गंभीर होती चली जा रही है. नगर निगम शिमला इन समस्याओं के समाधान पर भी ध्यान दे रहा है. मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि अगले साल शिमला शहर के लोगों को चार नई पार्किंग की सौगात मिलने वाली है.
इसके अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए भी नगर निगम शिमला प्लान पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से सहयोग लेकर शिमला शहर का कंजेशन कम किया जाएगा. शहर के ट्रैफिक का सारा दबाव सर्कुलर रोड पर न हो, इसके लिए भी नगर निगम कम कर रही है. शहर का डिकंजेशन करना नगर निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: पीएम मोदी को कहे शब्द को लेकर जयराम ठाकुर का राहुल गांधी पर हमला, बोले- 'वो हताशा में मर्यादा...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)