(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal News: बिल्डिंग के नक्शे को पास करवाने के लिए करना होगा इंतजार, सॉफ्टवेयर अपडेट करने में जुटा MC शिमला
Shimla News: शिमला में भवन मालिकों को अभी अपना नक्शा पास करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. नए डेवलपमेंट प्लान के मुताबिक ग्रीन एरिया में एक मंजिल के साथ एटिक का निर्माण कर सकते हैं.
Shimla Development Plan: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए डेवलपमेंट प्लान के तहत नक्शों को पास करवाने के लिए भवन मालिकों को अभी और इंतज़ार करना होगा. अब लोगों को भवनों के नक्शे के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसे में नगर निगम ने डीआईटी को नया सॉफ्टवेयर तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. इस सॉफ्टवेयर के अपडेट हो जाने के बाद नए लोग आवेदन कर सकेंगे.
नगर निगम शिमला का दावा है कि फरवरी महीने के अंत तक लोगों को नक्शों के लिए आवेदन कर सकेंगे. शहर में भवनों के नक्शे पास करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था आवेदन की व्यवस्था की गई है. इससे पहले सिर्फ नॉन कोर एरिया में ढाई मंजिला भवन निर्माण के आवेदन लिए जाते थे. अब नया डेवलपमेंट प्लान लागू होने के बाद न सिर्फ कोर बल्कि ग्रीन एरिया में भी निर्माण की मंजूरी मिलेगी.
करीब छह साल बाद हटी है पाबंदी
इसके अलावा टीसीपी में नए नियमों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने साल 2017 में शिमला शहर के कोर और ग्रीन एरिया में भवन निर्माण पर रोक लगा दी थी, जबकि शिमला योजना क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों पर ढाई मंज़िल की शर्त लगा दी थी. अब करीब छह साल बाद यह पाबंदी हट गई है. नए डेवलपमेंट प्लान के मुताबिक ग्रीन एरिया में एक मंजिल के साथ एटिक का निर्माण कर सकते हैं. कोर एरिया में माल रोड, रिज मैदान लोअर बाजार, राम बाजार सर्कुलर रोड से लेकर शहर के कई अन्य हिस्से शामिल हैं. इन सभी हिस्सों में भवन बनाने के लिए दो मंजिला भवन के साथ अधिक बनाने की मंजूरी मिल सकेगी. इसके अलावा शहर के अन्य एरिया में भूमि के आकार को देखते हुए मंजूरी मिल पाएगी.
हो सकेगा नक्शों का ऑनलाइन आवेदन
नगर निगम शिमला के संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा ने बताया कि अब भवनों के नक्शे के लिए शहरवासियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर को तैयार किया जा रहा है. इसका काम फरवरी महीने के अंत तक खत्म होने का लक्ष्य है. इसके अपडेट होने से शहरवासी नक्शों को पास करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: 'सुक्खू सरकार से प्रकृति भी नाराज', हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल का तंज