Shimla Murder: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मालरोड इलाके में सोमवार देर रात हुए मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी सत्येंद्र पाल सिंह सिरसा का ही रहने वाला है. सोमवार देर रात मर्डर करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. उसके बाद से पुलिस ने तीन अलग-अलग टीम बनाकर इसकी गिरफ्तारी के लिए अपनी-अपने जवानों को भेजा था.
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को हरियाणा से शिमला लाया जा चुका है. यहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने 24 घंटे से भी कम वक्त में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने चालाकी दिखाते हुए फरार होने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस के हाथों से बच नहीं सका.
सत्येंद्र पाल ने की थी मनीष की हत्या
शिमला पुलिस रिपोर्टिंग रूम से चंद कदमों की दूरी पर आरोपी एक निजी रेस्टोरेंट में काम करता था. जानकारी के मुताबिक यहां आरोपी सत्येंद्र पाल सिंह अपने ही रेस्टोरेंट से चोरी कर रहा था. साथ के रेस्टोरेंट में काम करने वाले मनीष ने उसे देख लिया. इसके बाद मनीष और सत्येंद्र पाल सिंह के बीच बहस हुई. देखते ही देखते यह बहस लड़ाई में बदल गई और सत्येंद्र पाल ने उसे पर हमला कर दिया. तेजधार हथियार से हमला होने के बाद मनीष बुरी तरह घायल हो गया और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.
सख्त सजा की मांग
दूसरी तरफ मृतक मनीष के परिजन देर रात तक पुलिस रिपोर्टिंग रूम के बाहर बैठकर हंगामा करते रहे. वह आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिवार की मांग है कि आरोपी को सबसे सख्त सजा दी जाए.