Shimla Nagar Nigam Chunav Results Highlights: नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, AAP का सूपड़ा साफ

Shimla Nagar Nigam Chunav Results Live: शिमला नगर निगम चुनाव की आज 10 बजे से मतणना होगी. बता दें कि, शहर के 34 वार्डों के लिए मतदान में 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

ABP Live Last Updated: 04 May 2023 05:15 PM
शिमला नगर निगम इस बार रहेगा महिलाओं का दबदबा

नगर निगम शिमला में इस बार महिलाओं का दबदबा रहने वाला है. 34 में से 20 वार्डों में महिलाओं की जीत हुई है. जीत हासिल करने वाली महिलाओं में 14 कांग्रेस और 6 बीजेपी की महिला पार्षद शामिल हैं.

BJP अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने स्वीकार की हार

हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने शिमला नगर निगम चुनाव में मिली हार को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, 'BJP के कार्यकर्ताओं ने जीतोड़ मेहनत की और चुनाव अभियान को चरम सीमा तक पहुंचाया. नई बनी हुई प्रदेश कांग्रेस सरकार का प्रभाव नगर निगम चुनाव परिणाम में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.'

AAP का खाता भी नहीं खुल सका

MC शिमला के कुल 34 वार्डों में से 24 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. BJP ने 9 और CPIM ने सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की. बहुमत के लिए 18 सीटों पर जीत की जरूरत थी. नगर निगम शिमला चुनाव में आम आदमी पार्टी न तो अपना खाता खोल सकी और न ही किसी सीट पर अपनी जमानत जब्त होने से बचा सकी.

सीएम सुक्खू ने दी जीत की बधाई

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नगर निगम शिमला के चुनावों में भारी जीत हासिल करने पर शिमला की सम्मानित जनता, प्रत्याशियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई.'

कांग्रेस का 24 वार्डों पर कब्जा, बीजेपी की 9 वार्डों में जीत

Total ward -34
Congress seat -24
BJP -9


Final List



वार्ड 1 भराड़ी से मीनू चौहान बीजेपी की जीत



वार्ड 2 रुल्दू भट्टा बीजेपी की सरोज ठाकुर जीती 


वार्ड 3 केथु से कांता सुयाल कांग्रेस जीती 


वार्ड 4 अनाडेल से काग्रेस की उर्मिला कश्यप जीती 


वार्ड 5 समरहिल सीपीआईएम के वीरेंद्र ठाकुर की जीत


वार्ड 6 टूटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज जीती 


वार्ड 7  मज्याठ से अनीता शर्मा कांग्रेस जीती 


वार्ड 9कच्चीघाटी congress जीत
1– अलका कंवर, भारतीय जनता पार्टी, चुनाव चिन्ह कमल
2– सरिता सिंह, आम आदमी पार्टी, चुनाव चिन्ह झाड़ू
3– किरण शर्मा, इन्डियन नेशनल काँग्रेस, चुनाव चिन्ह हाथ जीत


वार्ड 10 टूटीकण्डी Congress जीत


1– रमला बिजलवान, आम आदमी पार्टी, चुनाव चिन्ह झाड़ू
2– उमा, इन्डियन नेशनल काँग्रेस, चुनाव चिन्ह हाथ जीत
3– रितु गौतम, भारतीय जनता पार्टी, चुनाव चिन्ह कमल


वार्ड 11. नाभा congress विजय घोषित
1– सिमी नंदा, इन्डियन नेशनल काँग्रेस, चुनाव चिन्ह हाथ जीत
2– हिमा देवी, भारतीय जनता पार्टी, चुनाव चिन्ह कमल


वार्ड 12. फागली BJP जीत 80 वोट
1– कल्याण चन्द धीमान, भारतीय जनता पार्टी, चुनाव चिन्ह कमल की जीत
2– रूप चन्द, इन्डियन नेशनल काँग्रेस, चुनाव चिन्ह हाथ
3– धीरज, आम आदमी पार्टी, चुनाव चिन्ह झाड़ू


वार्ड 13. कृष्णा नगर bjp जीत
1– बीटू कुमार, भारतीय जनता पार्टी, चुनाव चिन्ह कमल विजयी घोषित
2–अनिता, आम आदमी पार्टी, चुनाव चिन्ह झाड़ू
3– राज पाल, निर्दलीय, चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज
4– अमित , सीपीआई (एम) चुनाव चिन्ह हथौड़ा हंसिया और सितारा
5–विप्पन सिंह, इन्डियन नेशनल काँग्रेस, चुनाव चिन्ह हाथ
6– सोहन लाल, निर्दलीय, चुनाव चिन्ह कार


वार्ड 14. राम बाजार congress जीत
1– सुनन्दा करोल, भारतीय जनता पार्टी, चुनाव चिन्ह कमल
2– सुषमा कुठियाला, इन्डियन नेशनल काँग्रेस, चुनाव चिन्ह हाथ  विजयी घोषित


15 लोअर बाजार 363 वोट से कांग्रेस जीती 


16 जाखु से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत 


17 बेनमोर  से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत


18 इंजन घर से कांग्रेस के अंकुश की जीत 


19 संजौली  :ममता चंदेल कांग्रेस विजयी 


20 अप्पर ढली कमलेश मेहता भाजपा 


21 लोअर  ढली विशाखा मोदी कांग्रेस जीती


22.शांति विहार     कांग्रेस के विनीत शर्मा की जीत


23.भट्ठाकुफर      नरेन्द्र ठाकुर कांग्रेस जीत


24.सांगटी दलीप कुमार कांग्रेस जीत
       
25.मल्याणा  :शांता वर्मा कांग्रेस की जीत 
       
26.पंथाघाटी से  भाजपा की कुसुम ठाकुर जीती 


27.कसुम्पटी से  रचना जीना शर्मा भाजपा की जीत 


28.छोटा शिमला सुरेन्द्र चौहान कांग्रेस जीत


29.विकासनगर 772 वोट से कांग्रेस की उम्मीदवार रचना जीती 


30.कंगनाधार  से रामरत्न वर्मा कांग्रेस की जीत 


31.पटियाेग से आशा शर्मा भाजपा की जीत 


32.न्यू शिमला से निशा ठाकुर भाजपा विजयी घोषित 


33.खलीणी  चमन प्रकाश कांग्रेस 
      
34. कनलाेग आलोक पाठनिया कांग्रेस जीती

कंगनाधार से कांग्रेस के राम रत्न वर्मा की जीत

कंगनाधार से कांग्रेस के राम रत्न वर्मा की जीत हुई है. पटयोग से भाजपा की आशा शर्मा जीती हैं. जबकि न्यू शिमला से भाजपा की निशा ठाकुर की जीत हुई है. वहीं कनलोग से कांग्रेस के आलोक पठानिया की जीत हुई है.

प्रतिभा सिंह ने दी जीत की बधाई

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला नगर निगम चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस जीत का श्रय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस लगन और ईमानदारी से अपना दायित्व निभाया है, उसके लिये वह इन सब की आभारी हैं.

विकास नगर वार्ड के मतों की रिकाउंटिग हो रही है.

विकास नगर वार्ड के मतों की रिकाउंटिग हो रही है.

MC Shimla Election Results: अब तक के परिणाम

कांग्रेस- 20
भाजपा- 07
माकपा- 01


6 वार्डों पर मतों की गणना जारी

CM सुक्खू के अजीज दोस्त की जीत

छोटा शिमला वार्ड से कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान की जीत हो गई है. चौहान कांग्रेस के मेयर पद के दावेदार हैं और सीएम सुक्खू के अच्छे दोस्त भी.

कांग्रेस ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, 18 सीट पर विजयी घोषित

कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. 18 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं. जीत के बाद हिमाचल कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. चार बजे पीसी में प्रतिभा सिंह संबोधित करेंगी.

मल्याना और शांति विहार से कांग्रेस की जीत

मल्याना से कांग्रेस की शांता वर्मा की जीत हुई है. शांति विहार से भी कांग्रेस के विनीत शर्मा जीत गए हैं.

पंथाघाटी और कसुम्पटी से बीजेपी की जीत

पंथाघाटी से बीजेपी की कुसुम ठाकुर की जीत हुई है. जबकि कसुम्पटी से बीजेपी की रचना झीना शर्मा जीती हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने जय श्री राम के नारे के साथ जताया आभार

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जय श्री राम के नारे के साथ आभार जताया है. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की परिधि में आने वाले नगर निगम शिमला के सभी चारों वार्डों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए हैं.



वार्ड नंबर 29 से 34 के मतों की गिनती शुरू

वॉर्ड नंबर 29 से 34 के मतों की गिनती शुरू. इसके बाद साफ हो जाएगा कि नगर निगम शिमला पर किसका कब्जा होगा.

अब वार्ड नं 22 से 28 की मतगणना शुरू

अब तक 21 वार्डों के चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए हैं और वार्ड नं 22 से 28 की मतगणना शुरू हो गई है.

Shimla Nigam Election Results: लोअर ढली से कांग्रेस की विशाखा मोदी की जीत

लोअर ढली से कांग्रेस की विशाखा मोदी की जीत हुई है. 10 साल बाद कांग्रेस फिर से नगर निगम शिमला में सत्ता पाती नजर आ रही है. 

इंजन घर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा जीते

इंजन घर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा जीत गए हैं.

MC Shimla Election Result: संजौली से कांग्रेस की ममता चंदेल विजयी

संजौली से कांग्रेस की ममता चंदेल विजयी हुई हैं. जबकि लोअर बाजार से कांग्रेस की उमंग शर्मा बांगा की जीत हुई है.

अब तक AAP की सभी सीट पर जमानत जब्त

नगर निगम शिमला इलेक्शन की अभी तक हुई मतगणना के आंकड़े देखें तो कांग्रेस-15 वार्ड में जीत चुकी है. जबकि भाजपा सिर्फ 05 वार्ड में ही जीत पाई है. वहीं CPIM सिर्फ एक 01 वार्ड में जीती है. अब तक AAP की सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई है.

काउंटिंग सेंटर के बाहर कांग्रेस का जश्न

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह भारी संख्या में लोग मतगणना स्थल के पास जमा हुए हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत का जश्न मना रहे हैं.



MC Shimla Election Result Update: अप्पर ढली से भाजपा की कमलेश मेहता की जीत

अप्पर ढली से भाजपा की कमलेश मेहता की जीत हो गई है.

वार्ड नंबर- 16-17 से कांग्रेस की जीत

वार्ड नंबर 16 जाखू से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल गौतम विजयी हुए हैं. जबकि वार्ड नं 17 बेनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी शीनम कटारिया की जीत हुई है.

बालूगंज वार्ड की काउंटिंग रोकी गई.

बालूगंज के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी किरण बावा ईवीएम बदलने के आरोप लगा रही हैं. बालूगंज वार्ड की काउंटिंग रोकी गई.

बालूगंज वार्ड की EVM पर भाजपा ने सवाल खड़े किए

बालूगंज वार्ड की EVM पर भाजपा ने सवाल खड़े किए. वोटिंग के दौरान खराब हुई थी मशीन. भाजपा के BLA अजय पटियाल को नहीं दी गई जानकारी. मामला कोर्ट में ले जाने की बात कह रही हैं भाजपा प्रत्याशी किरण बावा.



राम बाजार से कांग्रेस की सुषमा कुठियाला की जीत

राम बाजार से कांग्रेस की सुषमा कुठियाला की जीत हुई है.

केंद्रीय मंत्री के रोड शो का जादू

कृष्णानगर से भाजपा के बिट्टू कुमार की जीत हो गई है. बिट्टू कुमार के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोड शो किया था.



वॉर्ड न 11 कांग्रेस की सिमी नंदा विजयी घोषित

नगर निगम शिमला के वॉर्ड नंबर- 11 से कांग्रेस की सिमी नंदा विजयी घोषित हुई हैं.

Shimla Nagar Nigam Chunav Result: फागली से भाजपा के कल्याण धीमान की जीत

फागली से भाजपा के कल्याण धीमान की जीत हुई है.

कच्ची घाटी से कांग्रेस किरण शर्मा की जीत

कच्ची घाटी और टूटीकंडी से कांग्रेस की जीत का ऐलान हो गया है. टूटीकंडी से उमा कौशल तो कच्ची घाटी से किरण शर्मा की जीत हुई है.

फागली वॉर्ड से BJP की लगातार चौथी जीत

फागली वॉर्ड से भारतीय जनता पार्टी की लगातार चौथी जीत हुई है. भाजपा के कल्याण धीमान 80 वोटों से जीत गए हैं. इस दौरान उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल के बाहर नाचते गाते और तिरंगा लहराते हुए जश्न मनाया.



 

वॉर्ड नंबर 8 से 14 की मतगणना शुरू

नगर निगम शिमला में अब वॉर्ड नंबर 8 से 14 की मतगणना शुरू हो गई है. कुछ ही देर में नतीजे जारी किए जाएंगे.

अनाडेल से कांग्रेस की उर्मिला कश्यप की जीत

अनाडेल से कांग्रेस की उर्मिला कश्यप की जीत हुई है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. 

Shimla Nagar Nigam Chunav Result: शिमला नगर निगम चुनाव नतीजे

वार्ड 1:- भराड़ी से बीजेपी की जीत
वार्ड 2:- रुल्दूभट्टा बीजेपी की जीत
वार्ड 3:- कैथू कांग्रेस कांता सुयाल 
वार्ड 4:- अनाडेल कांग्रेस की जीत
वार्ड 5:- समरहिल सीपीआईएम की जीत
वार्ड 6:- टूटू कांग्रेस
वार्ड 7:- मज्याठ कांग्रेस



टुटू और मज्ययाठ से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत

टुटू से कांग्रेस प्रत्याशी के जीत की खबर आ रही है. वहीं मज्ययाठ से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है.

कैथू वार्ड से कांग्रेस की कांता सुयाल की जीत

कैथू वार्ड से कांग्रेस की कांता सुयाल की जीत हुई है. जबकि रुल्दूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर जीती हैं.

MC Shimla Election Result: भराड़ी वार्ड से भाजपा की मीना चौहान की जीत

भराड़ी वार्ड से भाजपा की मीना चौहान नगर निगम शिमला का चुनाव जीत गई हैं. वहीं समरहिल वार्ड से माकपा के वीरेंद्र कुमार की जीत हुई है.



मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

नगर निगम शिमला के मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. लोग डांस करते हुए और गाने-गाते हुए खुशियां मना रहे हैं.

प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की बढ़ी धुकधुकी

जैसे-जैसे मतगणना के रिजल्ट समाने आने का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की धुकधुकी बढ़ती जा रही है. भारी संख्या में यहां लोग इकट्ठा हुए हैं.



MC Shimla Election Result: दूसरे राउंड की मतगणना जारी

नगर निगम शिमला चुनाव में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और अब अधिकारी दूसरे राउंड की मतगणना कर रहे हैं. मतगणना केंद्र के बाहर खड़े लोगों ने उत्साह बढ़ता जा रहा है.

Shimla Nigam Chunav: मतगणना केंद्र के बाहर लोगों का जमावड़ा

नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए मतगणना 10 बजे शुरू हो गई है. नतीजे सुनने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. भारी संख्या में यहां लोग आए हुए हैं. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं.

वोटों की गिनती वॉर्ड वार होगी

MC Shimla Elections: शिमला नगर निगम के लिए वोटों की गिनती वॉर्ड वार होगी.

नगर निगम शिमला चुनाव की मतगणना शुरू

MC Shimla Elections Result: नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए मतगणना सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है. इन चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच में है. 

बैकग्राउंड

Shimla Nagar Nigam Chunav Results Live: हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम के (Shimla Municipal Corporation) चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. शहर के छोटा शिमला स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना शुरू होगी. वहीं दोपहर तक साफ हो जाएगा कि नगर निगम में कौन बाजी मारेगा. मतगणना केंद्र पर सुबह 9:00 बजे कर्मचारी पहुंच गए हैं. शहर के 34 वार्डों के लिए मतदान में 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.  


इसके अलावा पालमपुर नगर निगम के वार्ड-2 और नगर पंचायत जवाली के वार्ड-6 व नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड -6 में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज घोषित होंगे. जिला प्रशासन ने नगर निगम चुनाव के लिए छोटा शिमला स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया है. यहां पर आठ टेबल लगाए गए हैं. इसमें सात टेबल ईवीएम और एक टेबल पोस्टल बेल्ट पेपर की गिनती के लिए है. हर टेबल पर तीन-तीन अधिकारी गिनती करेंगे. 


बता दें कि, आठ टेबलों पर पांच राउंड में मतगणना होगी. पुलिस प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम और परिसर के चारों ओर से सुरक्षा कड़ी की है. नगर निगम शिमला के 34 वार्डों की मतगणना पांच राउंडों में पूरी होगी. पहले राउंड में वार्ड नंबर 1 से 7, दूसरे राउंड में 8 से 14, तीसरे राउंड में 15 से 21, चौथे राउंड में 22 से 28 और पांचवें और अंतिम राउंड में 29 से 34 वार्ड की मतगणना होगी. इन 34 वार्डों में करीब 149 बूथों के करीब 55,662 वोटों की गिनती होगी.


नगर निगम शिमला चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच में है. इसके अलावा माकपा, आम आदमी पार्टी और कई बागी प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस-बीजेपी के लिए यह वर्चस्व की लड़ाई है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के लिए नगर निगम की सीटों पर जमानत बचाना भी बड़ी चुनौती रहने वाली है. एक वक्त में शिमला की जनता पर प्रभाव रखने वाली माकपा की स्थिति भी इस बार नगर निगम शिमला चुनाव में खास नहीं है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.