MC Shimla Elections 2023: नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक तरफा जीत की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. इस बीच हिमाचल बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी करन नंदा ने कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया है.


नंदा ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को चुनाव लड़ना सीखा दिया. जिस तरह कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया, उससे बीजेपी भी भविष्य के लिए सीख लेकर आगे बढ़ेगी. करन नंदा ने कहा कि, चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जमकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. सरकारी कर्मचारियों पर कांग्रेस पार्टी को वोट देने का दबाव बनाया गया और हर जगह प्रोपेगेंडा कर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल कर ली.


क्या है मौजूदा स्थिति?
गौरतलब है कि नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक तरफा जीत की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी को अब तक सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिल सकी है. ऐसे में बीजेपी के दहाई के आंकड़े तक पहुंचने पर भी संशय है. काउंटिंग सेंटर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. पहाड़ी वाद्य यंत्रों की थाप पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं.


आप की सभी सीटों पर जमानत जब्त
वहीं, माकपा का गढ़ माने जाने वाले समरहिल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा एक बार फिर साफ हो गया. विधानसभा चुनाव में अपनी सभी सीटों पर जमानत जब्त कराने के बाद नगर निगम शिमला चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई है. माकपा का गढ़ माने जाने वाले समरहिल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को जीत हासिल हुई है.


ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा फैसला, महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये देगी सरकार