Shimla MC Election 2023: शिमला नगर निगम चुनाव में 58.66 फीसदी वोटिंग, 4 मई को 102 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
Shimla Nagar Nigam Election: शिमला नगर निगम चुनाव में कुल 93 हजार 920 में से 55 हजार 098 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें 58.95 फीसदी पुरुष और 58.34 फीसदी महिलाओं ने वोट किया.
Shimla Nagar Nigam Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शिमला नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान 4 बजे समाप्त हो गया. शिमला नगर निगम चुनाव में 58.66 फीसदी वोटिंग हुई. कुल 93 हजार 920 मतदाताओं में से 55 हजार 098 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शिमला नगर निगम चुनाव में 58.95 फीसदी पुरुष और 58.34 फीसदी महिलाओं ने वोट किया. मतदाताओं ने 102 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. अब 4 मई को मतगणना सुबह 10 बजे शुरू होगी. वीरवार दोपहर तक नगर निगम शिमला चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
शिमला नगर निगम के 34 वार्डों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया. हालांकि छोटा शिमला बाढ़ और कंगनाधार वॉर्ड में बीजेपी ने प्रत्याशियों के क्रमांक बदलने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में बीजेपी चुनाव आयोग से कार्रवाई की भी मांग कर रही है. बीजेपी ने कांग्रेस पर चुनाव प्रभावित करने के भी आरोप लगाए हैं.
बीजेपी ने किया ये दावा
शिमला नगर निगम चुनाव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है और यह चुनाव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में ही लड़े जा रहे हैं. इसके अलावा नगर निगम शिमला की परिधि में ही दो कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह भी इन चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट से चूकी बीजेपी शिमला नगर निगम में रिपीट करने की कोशिश में पूरी जान झोंकती हुई नजर आई. बीजेपी का दावा है कि शिमला चुनाव नगर निगम में बीजेपी का ही मेयर-डिप्टी मेयर बनेगा. शिमला नगर निगम चुनाव में जीत के बाद प्रदेश में भी सरकार अस्थिर हो सकती है. अब सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- Shimla MC Election 2023: शिमला नगर निगम चुनाव के बीच BJP का कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप- 'EVM में बदला दो...'