Himachal News: नगर निगम शिमला चुनाव 2023 में निर्वाचित होकर आए पार्षदों की शपथ सोमवार 15 मई को होगी. शपथ ग्रहण समारोह उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में होगा. इसके लिए सुबह 11 का समय तय किया गया है. दो मई को नगर निगम शिमला के चुनाव हुए थे और चुनाव परिणाम चार मई को आए थे. अब नव निर्वाचित पार्षदों के शपथ का समय भी तय हो चुका है.
कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत
नगर निगम शिमला चुनाव में कुल 34 वार्डों में से कांग्रेस को 24, बीजेपी को 9 और माकपा को 1 सीट पर जीत मिली. नगर निगम के सदन में कांग्रेस पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है. ऐसे में मेयर-डिप्टी मेयर कांग्रेस पार्टी के ही बनेंगे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. क्योंकि दोनों ही राजनीतिक दलों के सीटों के आंकड़े में भारी अंतर है.
14 मई को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
कांग्रेस ने मेयर-डिप्टी मेयर को चुनने के लिए 14 मई को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर में बैठक बुलाई है. इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल होंगी. साथ ही इस बैठक में सभी 24 कांग्रेस पार्षदों को भी बुलाया गया है. कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक में सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला के विधायक हरीश जनारथा भी शामिल होंगे.
जनता को 15 मई का इंतजार
इसी बैठक में मेयर-डिप्टी मेयर का नाम तय होगा. बैठक में सभी निर्वाचित पार्षदों की भी राय ली जाएगी. बैठक में तय होने वाला नाम ही सदन में रखा जाएगा. बैठक में तय हुए नाम का प्रस्ताव निर्वाचित पार्षद करेगा. जिसका समर्थन सभी कांग्रेस के पार्षद करेंगे. इसके बाद नगर निगम शिमला को नए मेयर-डिप्टी मेयर का चयन हो जाएगा. फिलहाल शिमला के साथ हिमाचल प्रदेश की जनता को अब 15 मई का इंतजार है.
यह भी पढ़ें:
Himachal News: हिमाचल मंत्रिमंडल के तीन पद खाली, BJP का दावा- 'अंतर्कलह को टालने के लिए...'