Shimla News: शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बची जान
Shimla Flying Festival: शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के पहले दिन पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग हुई. अपने अनुभव से पैराग्लाइडर बाल-बाल बच गया. यह लैंडिंग चिन्हित स्थान से करीब 80 मीटर की दूरी पर हुई.
![Shimla News: शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बची जान Shimla News Crash landing of paraglider in Shimla Flying Festival, life narrowly saved ann Shimla News: शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बची जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/4e9ac22e8d20fc8c34c2ed204a907ac91697113595148864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimla: शिमला के जुन्गा इलाके में फ्लाइंग फेस्टिवल (Shimla Flying Festival) का आयोजन हो रहा है. यह पहली बार है, जब यहां इस तरह के किसी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत वीरवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने की. यह आयोजन चार दिन तक चलेगा. शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के दौरान हो रही है प्रतियोगिता एक्यूरेसी पर आधारित है. जो पैराग्लाइडर लैंडिंग पॉइंट के जितना करीब लैंड करेगा, उसकी जीत की संभावना है उतनी ज्यादा बढ़ जाएगी.
क्रैश लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बचा पैराग्लाइडर
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल (Shimla Flying Festival) में जहां एक तरफ प्रतिभागियों ने एक्यूरेसी दिखाते हुए सटीक पॉइंट पर लैंड किया. तो वहीं, एक प्रतिभागी की क्रैश लैंडिंग भी हुई. पैराग्लाइडर लैंडिंग पॉइंट से करीब 80 मीटर की दूरी पर लैंड हुआ. इस दौरान पैराग्लाइडर की जान बाल-बाल बची. अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पैराग्लाइडर ने अपने पैरों को पेड़ से टकरा दिया. इसकी वजह से क्रैश लैंडिंग के दौरान उसे किसी तरह की चोट नहीं आई. पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग के दौरान सभी की सांसें कुछ देर के लिए अटक-सी गईं.
फेस्टिवल में देश-विदेश के पैराग्लाइडर्स ले रहे हैं हिस्सा
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में देश-विदेश के कई पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं. आयोजन में भूटान, नेपाल, म्यांमार और भारत के 51 पैराग्लाइडर्स हिस्सा ले रहे हैं. शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागी को दो लाख का इनाम मिलेगा. दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रतिभागी को डेढ़ लाख और तीसरे नंबर पर प्रतिभागी को एक लाख का इनाम रखा गया है. शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के अलावा यहां हिमाचली धाम का भी विशेष आयोजन किया गया है. इससे हिमाचल प्रदेश के की परंपरा और खान-पान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश की वजह से डिरेल हुए पर्यटन कारोबार को भी वापस पटरी में लाने के लिए यह फ्लाइंग फेस्टिवल अहम भूमिका निभाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)